बिलासपुर : हर साल जलभराव की समस्या से राहत दिलाने नगर निगम 10 करोड़ रुपए खर्च करने का दावा करता है इस बार केंद्रीय योजनाओं की मद से 50 करोड़ रुपए से नाला निर्माण किया जा रहा है लेकिन, नगर निगम की उदासीनता और आधी अधूरी प्लानिंग एक बार फिर शहरवासियों पर भारी पड़ रही है....
मानसून से ठीक पहले निगम ने नाला और नाली निर्माण के लिए शहर में जगह-जगह खुदाई कर दी है प्रमुख चौक चौराहों में खुदाई से लोगों की परेशानी बढ़ गई है और जाम की स्थिति बन रही है वहीं मानसून में अधूरे निर्माण के चलते अब जलभराव व कीचड़ की समस्या से शहरवासियों का हाल बेहाल है....
निगम प्रशासन ने दावा किया था कि बारिश के पहले सभी नालों का निर्माण पूरा करा लिया जाएगा और इनके बन जाने से जल भराव की समस्या से राहत मिलेगी लेकिन, अधूरे निर्माण कार्य का खामियाजा शहर के लोगों को भुगतना पड़ रहा है....
बारिश शुरू फिर भी बेतरतीब निर्माण कार्य जारी
शहर में एकबार फिर ऐसा ही होता नजर आ रहा है मानसून के साथ बारिश शुरू हो गई है इसके बाद भी नाला व नाली का निर्माण कार्य पूरा नहीं हो सका है इसके लिए जगह -जगह सड़कों की खुदाई कर दी गई है प्रमुख चौक चौराहों तक में खुदाई कर नाले नाली निर्माण किया जा रहा है ऐसे में इसके कारण अब शहरवासियों को परेशान होना पड़ रहा है...
बारिश में जल भराव की समस्या से कब मिलेगी राहत
नगर निगम के निर्माण कार्य व दावों के बीच सबसे बड़ा सवाल यह है कि बारिश के दिनों में जल भराव की समस्या का स्थाई समाधान कब होगा? तकरीबन हर साल अधिकतर वार्डों में जल भराव की समस्या होती है समस्या जब गंभीर होती है, अफसर बचाव में शहर के कटोरानुमा भौगोलिक स्थिति को कोसने लगते हैं....
बारिश में निर्माण, गुणवत्ता पर उठे सवाल
नगर निगम की उदासीनता और अधूरी प्लानिंग के चलते नाला व नाली निर्माण की गुणवत्ता पर भी सवाल उठने लगा है कहा जा रहा है कि बारिश में नगर निगम निर्माण कार्य होगा, तो पानी से सीमेंट धूल जाएगा और निर्माण की गुणवत्ता पर असल पड़ेगा लेकिन, इस अव्यवस्था पर नगर निगम के अफसरों का कोई ध्यान ही नहीं है....