नगरीय निकाय चुनाव के तहत हुए 4 नगर निगमों में कांग्रेस (Congress) का कब्जा हो गया है. भिलाई निगम (Bhilai Nagar Nigam) में महापौर और सभापति का चुनाव संपन्न हुआ. भिलाई के वार्ड 60 से कांग्रेस पार्षद नीरज पाल (Neeraj Pal) महापौर चुने गए. वहीं वार्ड 12 से पार्षद गिरवर बंटी साहू (Bunty Girwar Sahu) सभापति निर्वाचित हुए. इसके साथ ही प्रदेश के नगर निगम चुनाव (Nagar Nigam Election) में चारों नगर निगमों में कांग्रेस के महापौर और सभापति चुन लिए गए. महापौर के लिए कांग्रेस के नीरज पाल को 44, भाजपा के महेश वर्मा को 22 और निर्दलीय योगेश साहू को 4 वोट मिले. इसी प्रकार सभापति के लिए कांग्रेस के गिरवर बंटी साहू को 44, भाजपा के श्यामसुंदर राव को 22 और निर्दलीय अनीता अजय साहू को 4 मत प्राप्त हुए.
CHHATTISGARH