राजनांदगांव : शहर के ठेका वार्डों में सफाई की बुरी स्थिति पर आयुक्त ने सख्त कदम उठाया है आयुक्त डॉ. आशुतोष चतुर्वेदी ने निरीक्षण के बाद दो ठेका समूहों को नोटिस जारी किया है इन्हें दो दिन में व्यवस्था सुधारने कहा गया है इसके अलावा सफाई दरोगा और वार्ड प्रभारी को भी नोटिस देकर लचर व्यवस्था के लिए जवाब मांगा गया है....
आयुक्त डॉ. चतुर्वेदी वार्ड नं. 35 व वार्ड नं. 39 में सफाई व्यवस्था का जायजा लिया जहां सफाई को लेकर सामने आ रही शिकायत पर नाराजगी जाहिर की और इन वार्डों में सफाई ठेका का संचालन कर रही तुलसीपुर परिणीति महिला स्व सहायता समूह व भाग्य लक्ष्मी महिला स्व सहायता समूह को अनुबंध शर्तों के अनुरूप कार्य न करने व सफाई में लापरवाही बरतने पर नोटिस जारी कर व्यवस्था सुधारने और ऐसा नहीं करने पर ठेका निरस्त करने की चेतावनी दी है इसी तरह आयुक्त ने वार्ड नं. 31 के सफाई दरोगा व वार्ड नं. 36 के वार्ड प्रभारी को भी सफाई में लापरवाही में नोटिस जारी किया है....