CHHATTISGARH

चेक बाउंस होने पर निगम कराएगा FIR....49 करदाताओं ने टैक्स जमा करने दिया था चेक हो गए बाउंस....

भिलाई : नगर निगम में 49 लोगों ने टैक्स जमा करने के लिए चेक दिया, लेकिन जब भुनाने के लिए भेजा गया तो पर्याप्त राशि खाते में न होने से वो बाउंस हो गए हैं निगम ने ऐसे सभी लोगों को नेटिस जारी किया है जो लोग तीन दिन के भीतर टैक्स नहीं जमा करेंगे, उनके खिलाफ एफआईआर दर्ज कराई जाएगी.... 

नगर पालिक निगम भिलाई से मिली जानकारी के मुताबिक 49 करदाताओं ने टैक्स जमा करने के लिए चेक का उपयोग किया था जब चेक लगाया गया तो उनके खाते में पर्याप्त राशि नहीं थी इसके चलते चेक बाउंस हो गया और निगम के खाते में राशि जमा नहीं हो पाई ऐसे करदाताओं को निगम ने नोटिस जारी कर राशि जमा करने कहा था इनमें से 14 करदाताओं ने तो टैक्स जमा कर दिया, लेकिन 35 करदाताओं ने अभी तक टैक्स नहीं जमा किया इसके चलते निगम ने इन करदाताओं को 3 दिन का मसय दिया है कि वो ब्याज के साथ टैक्स जमा कर दें ऐसा न करने पर उनके खिलाफ निगम एफआईआर दर्ज कराएगा.... 

इन करदाताओं को दिया गया है 3 दिन का समय

निगम द्वारा जारी सूची के मुताबिक सुनीता यादव, जय शेखरन, अनिल कुमार, श्याम चरण पांडे, सुनीता यादव, खजाना सिंह, गायत्री सिंह, फत्तू, भावना जैन, अशोक कुमार गुप्ता, सोमनाथ गुप्ता, रविंद्र सिंह कुशवाहा, आशा यादव, भावना जैन, वेंकटेश्वरलू, रवेंद्र सिंह कुशवाहा, राजेश अग्रवाल, मुरलीधर, ठाकुर सिंह, रविंद्र सिंह कुशवाहा, आशा देवी, अजय चौहान, मंजीत सिंह बग्गा, वीरेंद्र कुमार वर्मा, मंजू जयसवाल, मंजू जयसवाल, हिंसा राम वर्मा, अलका नंदा, शेखलाल अशरफी, उपकार सिंह, कमलादेवी गणेशनी, श्यामलाल, नजमा खातून और सुमा पाल के द्वारा राशि जमा नहीं की गई है.... 


You can share this post!