बिलासपुर : नगर निगम में वार्ड क्रमांक 16 कुदुदंड (विष्णु नगर) में पार्षद चुनाव के उम्मीदवारों के जीत हार का फैसला आज हो जाएगा। बर्जेस स्कूल में सुबह 9 बजे से मतगणना जारी है। चुनाव में सत्ताधारी दल कांग्रेस और भाजपा दोनों ही दलों ने अपनी ताकत झोंक दी थी। लेकिन, मतदाताओं ने किसे अपना प्रतिनिधि चुना और किसे नकारा इसका फैसला होना है.....
वार्ड क्रमांक 16 विष्णु नगर में पार्षद पद के लिए हुए मतदान में दो हजार 15 महिला और दो हजार 12 पुरुष मतदाताओं ने अपने मताधिकार का प्रयोग किया है। जिला प्रशासन इस बार शांतिपूर्ण मतदान कराने में सफल रहा है। उपचुनाव में 52.18 प्रतिशत मतदाताओं ने अपने मताधिकार का प्रयोग किया है....
दोपहर बाद नतीजे
मतपत्रों के जरिए होने वाली गिनती को देखते हुए माना जा रहा है कि शाम पांच बजे से पहले परिणाम की घोषणा हो जाएगी। वोटों की गिनती बूथवार हो रही है। इस दौरान सुबह से बर्जेस हायर सेकेंडरी स्कूल परिसर में भाजपा, कांग्रेस व निर्दलीय उम्मीदवार के समर्थक कार्यकर्ताओं की भीड़ नजर आ रही है....
ऐसे हो रही वोटों की गिनती
मतदान के लिए आठ मतदान केंद्र बनाए गए है। इनमें आठ मतपेटियों का इस्तेमाल किया गया था। सभी मतपेटियों की मतगणना एक साथ न होकर चरणवार हो रही है। प्रत्येक चरण में दो मतपेटियों की गणना की जा रही। मतगणना के कुल चार राउंड होंगे। प्रत्येक टेबल पर एक मतपेटी के मतों की गिनती की जा रही है। एक टेबल पर एक गणना पर्यवेक्षक व दो गणना सहायकों की ड्यूटी लगाई गई है...
फैक्ट फाइल
कुल मतदाता- 7,717
महिला मतदाता- 3,945
पुस्र्ष मतदाता- 3,771