कवर्धा : पंडरिया ब्लॉक में अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस के दिन मितानियों बहनों को सम्मानित किया गया। इस दौरान मीनाक्षी ठाकुर ने कहां की महिलाएं अब हर क्षेत्र में पुरुषों की भांति कंधों से कंधा मिलाकर आगे बढ़ रही हैं जब से प्रदेश की कमान माटी पुत्र मुख्यमंत्री भूपेश बघेल जी के हाथों में आई है तब से हम महिलाओं को सशक्त बनाने के लिए कांग्रेस सरकार काम कर रही है अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस के मौके पर क्षेत्र की मितानिन बहनो से जाना की वह किस तरह काम कर रही हैं और वह कितनी आत्मनिर्भर हो रही है क्योंकि कहते हैं ना जब कोई घर की महिला आत्मनिर्भर हो रही है वह अपने घर को ही नही बल्की पुरे समाज जागरूक करने का काम करती है यानी कि हमारी गांव की मितानिन बहने भी आत्मनिर्भर की ओर बढ़ रही है.....
अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस के दिन छत्तीसगढ़ किसान कांग्रेस की महासचिव मीनाक्षी ठाकुर ने मितानिन बहनों को सम्मानित किया और यह संकल्प भी दिलाया कि गांव की और भी महिलाओं को मितानिन बहने अपने जोड़े और आत्मनिर्भर की ओर बढ़ाने का प्रयास करें उसमें जो भी सहयोग सरकार से होगा वह कराने का प्रयास करेंगी वही मीनाक्षी ठाकुर ने कहा की हमारी मितानिन बहनों का जुनून प्रेरणा स्रोत है साथ ही मीनाक्षी ठाकुर ने उनके कामों की प्रशंसा करते हुए उनका मान बढ़ाया...