भिलाई : साकेत नगर कोहका क्षेत्र में जियो का टावर लगाने के विरोध में मोहल्ले के लोगों जमकर बवाल किया जियो कंपनी के लोगों ने कहा कि उन्होंने टॉवर लगाने के लिए भिलाई निगम और दुर्ग कलेक्टर से अनुमति ली है सूचना मिलते ही वहां एमआईसी मेंबर रीता सिंह गेरा और उनकी महिला शसक्तीकरण की टीम वहां पहुंच गई इसके बाद वहां जमकर विरोध प्रदर्शन शुरू हो गया एमआईसी मेंबर रीता सिंह गेरा और रमेश सिंह के विरोध प्रदर्शन को देखकर वहां भिलाई नायब तहसीलदार क्षमा यदु और सुपेला थाना पुलिस पहुंच गई। उन्होंने विरोध प्रदर्शन को दबाने का प्रायस किया, लेकिन वो लोग नहीं माने उन्होंने कहा कि यदि जबरदस्ती टॉवर को खड़ा किया गया तो वो लोग जीमन पर लेट जाएंगे....
इसके बाद उनके ऊपर टावर गुजार कर लगाना है तो लगाओ इसमें जो भी जानमाल का नुकसान होगा उसके लिए जिला प्रशासन जिम्मेदार होगा काफी विरोध के बाद नायब तहसीलदार क्षमा यदु ने कलेक्टर पुष्पेंद्र मीणा से बात की कलेक्टर ने कहा विरोध करने वाले लोग मंगलवार तक टावर लगाने के खिलाफ स्टे आर्डर लेकर आ जाएं यदि ऐसा नहीं हुआ तो पुलिस और जिला प्रशासन मिलकर टावर को खड़ा कराएगा.....
निगम के आदेश को एमआईसी मेंबर ने बताया गलत
विरोध प्रदर्शन करने पहुंची एमआईसी मेंबर रीता सिंह गेरा ने अपनी नगर सरकार के फैसले को गलत बताया उन्होंने कहा कि यदि किसी कालोनी में किसी को आजीविका चलाने के लिए दुकान खोलनी होती है तो निगम नियम कायदे की बात करता है आज यहां टावर खड़ा होना है तो बिना रेडिएशन के खतरे को जांचे अनुमति दी जा रही है उन्होंने कहा कि इस आदेश का वो पूरी तरह से विरोध करती हैं इसे लेकर वो खुद महापौर नीरज पाल से बात करेंगी साथ ही साथ मुख्यमंत्री के पास भी जाएंगी उन्होंने कहा कि आवादी क्षेत्र के अंदर किसी भी कीमत में टावर खड़ा नहीं होने दिया जाएगा.....
नायब तहसीलदार ने कहा नियम के तहत हो रहा काम
नायब तहसीलदार क्षमा यदु ने कहा कि टॉवर लगाने का काम पूरे नियम के तहत हो रहा है कलेक्टर दुर्ग और निगम से इसके लिए अनुमति दी गई है इससे जो रेडिएशन निकलेगा, उससे लोगों को कोई नुकसान नहीं है यह देखते हुए टावर लगाने की अनुमति दी गई है बस्ती के लोग यदि मंगलवार तक स्टे आर्डर नहीं लाते तो प्रशासन खुद खड़े होकर टॉवर को लगवाएगा....
पहले भी हो चुका है विरोध
आपको बता दें कि साकेत नगर में जियो का टावर लगाने को लेकर पहले भी काफी विरोध हो चुका है इसके बाद भी जियो कंपनी के लोग वहीं टॉवर लगाने को लेकर अड़े हुए हैं जब जियो के अधिकारियों से इस संबंध में बात की गई तो उन्होंने कुछ भी कहने से मना कर दिया....