CHHATTISGARH

10 दुकानें सील अव्यवस्थित रूप से संचालित करने पर नगर निगम ने की कार्रवाई....

अंबिकापुर : शहर की यातायात व्यवस्था को दुरुस्त करने और अवैध रूप से संचालित भवनों को लेकर नगर निगम ने बड़ी कार्रवाई की है. एक साथ शहर की 10 दुकानों को सील कर दिया गया है. निगम की इस कार्रवाई से अव्यवस्थित रूप से संचालित दुकान संचालकों में हड़कंप मचा हुआ है..... 

नगर निगम कमिश्नर प्रतिष्ठा ममगई के निर्देश पर यह कार्रवाई की गई है. आगे भी इस तरह की कार्रवाई की जा सकती है. क्योंकि अंबिकापुर शहर का विस्तार तेजी से हो रहा है. बड़े बड़े व्यवसायिक संस्थान भी खुल गए है. इन दुकानों में हर समय लोगों की भीड़ लगी रहती है लेकिन इन व्यवसायिक संस्थानों में पार्किंग की सुविधा नहीं दी गई है. ऐसे में ग्राहक सड़क पर अपने वाहनों को खड़ी कर देते है जबकि कुछ व्यवसायियों ने सड़क पर ही कब्जा कर दुकान संचालित किया है..... 

इस कार्रवाई के दौरान निगम कमिश्नर प्रतिष्ठा ममगई खुद गुदरी चौक पर जायजा लेने पहुंची. इस दौरान उन्होंने गुदरी चौक पर निगम की जमीन पर व्यवसायियों द्वारा किए गए अवैध अतिक्रमण व दुकान संचालन पर नाराजगी जाहिर की और उन्होंने तत्काल अतिक्रमण हटाने के निर्देश दिए जिसके बाद जेसीबी से अवैध अतिक्रमण को तोड़कर तत्काल हटा दिया गया. इसके साथ ही एसबीआई कलेक्ट्रेट ब्रांच के सामने भी अवैध कब्जे को जेसीबी से तोड़कर हटाया गया..... 

You can share this post!