CHHATTISGARH

नाला ढकने की मांग कर रहे थे लोग लेकिन जब तक कोई अनहोनी ना निगम प्रशासन सुनता कहां है...

बिलासपुर : पुराने बस स्टैंड पर खुले नाले में गिरने से युवक की मौत हो गई वह नाले के ऊपर से चलता आ रहा था दो स्लैब के बीच पैर रखते ही वह सीधे भीतर चला गया।सिटी कोतवाली थाना क्षेत्र में यह घटना मंगलवार की शाम करीब 4.30 बजे सूर्या होटल के ठीक पीछे हुई सूचना मिलने पर पुलिस पहुंची और उसे अस्पताल ले गई यहां डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया... 

उसके सामान में मिले आधार व पैन कार्ड से उनकी पहचान जनार्दन महतो पिता स्व. राजेंद्र महतो, बिहार सहरसा के वार्ड नंबर 12 रघुनाथपुर टोला संथाली सोनबरसा महुआ बाजार के रूप में हुई प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार वह झूमते हुए जा रहा था। पीठ में बड़ा बैग रखा हुआ था इसी बीच दो स्लैब के बीच खुले जगह पर उसका पैर गया और सीधे नाले में गिर गया.... 

बैग उसका बाहर ही अटक गया आसपास के लोग उसे बचाने पहुंचे और पुलिस को सूचना दी किसी तरह उसे बाहर निकालकर अस्पताल लाया गया टीआई प्रदीप आर्य के अनुसार युवक के परिजनों का पता लगाया जा रहा है वह बिलासपुर में ही रहता था या यहां किसी काम से आया था अभी इसकी कोई जानकारी नहीं है.... 

लगातार मांग कर रहे हैं व्यापारी

पुराने बस स्टैंड के पास रहने वालों में कन्हैया मलघानी के अनुसार जिस जगह यह हादसा हुआ वहां पहले से ही दुर्घटना की अंदेशा जताई जा चुकी थी आसपास के व्यापारियों ने निगम से नाले को ढंकने के लिए कहा था पर किसी ने ध्यान नहीं दिया उन्होंने इस घटना को दुर्भाग्यजनक बताया... 

You can share this post!