CHHATTISGARH

राजेश मूणत का आंदोलन "फ्लॉप शो " दोमुंहा बात करते है मूणत सुमित दास....

रायपुर शैक्षणिक क्षेत्र में गुमटी को लेकर पूर्व कैबिनेट मंत्री राजेश मूणत के आंदोलन को कांग्रेस ने फ्लॉप शो करार दिया है....कांग्रेसी पार्षद सुमित दास ने राजेश मूणत पर सीधे हमला बोलते हुए कहा है...मूणत दो मुंह से बात करते हैं एक तरफ रायपुर के ऐतिहासिक संस्कृत महाविद्यालय की जमीन पर दुकान खोल देते हैं और दूसरी तरफ गरीब और रोजमर्रा के जरिए अपना जीवन यापन करने वाले लोगो को बेरोजगार बनाने पर आमादा है ...छात्रों को नजदीक में भोजन सुलभ कराने वाले सामान्य नागरिकों पर रोजगार छीनने के लिए धरने पर बैठ जाते हैं....सुमित दास ने कहा है मूणत का यह आंदोलन पिछले चुनाव में मिली हार की एक खीज है...जनता राजेश मूणत को नकार चुकी है

You can share this post!