गौरेला पेंड्रा मरवाही : पेंड्रा नगर पालिका में भाजपा पार्षद गणेश जायसवाल पर मितानिन को जान से मारने की धमकी देने का आरोप लगा है. यह 15 दिनों में पार्षद के खिलाफ दूसरी शिकायत है. इसके पहले पत्नी ने भी प्रताड़ना का आरोप लगाते हुए मामला दर्ज कराया था..
मितानिन दुर्गा जैतवार ने पेंड्रा थाने में शिकायत दर्ज कराई है. उनका आरोप है कि पार्षद जायसवाल ने 28 मार्च को जमानत मिलने के बाद रात 8 बजे उनके घर आकर उन्हें और उनके बच्चों को जान से मारने की धमकी दी. पार्षद ने उन्हें मितानिन पद से निकालने की भी धमकी दी..
पत्नी ने लगाया प्रताड़ना का आरोप
इससे पहले 16 मार्च को पार्षद की पत्नी प्रियंका जायसवाल ने भी अपने पति के खिलाफ प्रताड़ना का मामला दर्ज कराया था. उस मामले में दुर्गा जैतवार गवाह थीं. दुर्गा का आरोप है कि 29 मार्च को पार्षद ने रास्ते में रोककर उन्हें धमकाया और 30 मार्च को फिर उनके घर आकर गालियां दीं.
जांच में जुटी पुलिस
शिकायतकर्ता दुर्गा एक विधवा महिला हैं, जिनके दो बच्चे हैं. उनकी 17 साल की बेटी और एक बेटा है. वह मितानिन के रूप में काम करती हैं और काम के दौरान उनके बच्चे घर पर अकेले रहते हैं. पुलिस पूरे मामले की जांच कर रही है...
