CHHATTISGARH

नगर निगमों को सख्त चेतावनी...राज्यभर के निगमों के बिजली बिल चुकाने के लिए 150 करोड़ जारी...

राज्यभर के 14 नगर निगम समेत सभी नगर पालिकाओं का बकाया बिजली बिल अब नगरीय प्रशासन संचालनालय अदा करेगा। पिछले महीने ही बकाया बिजली बिल को लेकर बिजली कंपनी के अफसरों ने नगर निगमों को सख्त चेतावनी दी थी कि बकाया बिजली बिल अदा नहीं किया गया तो बिजली सप्लाई रोक दी जाएगी.... 

इसके बाद ही नगरीय निकाय विभाग के अफसर सक्रिय हुए। अफसरों ने मंत्री को शिव डहरिया को बताया। इसके बाद तय हुआ कि बकाया बिजली बिल जारी होगा। बकाया बिजली बिल के लिए 150 करोड़ रुपए जारी कर दिए गए हैं। इस संबंध में संचालनालय के संयुक्त संचालक एसके सुंदरानी ने एक चिट्ठी भी जारी की। इसमें जल्द सारी जानकारी मांगी गई है..... 


You can share this post!