छत्तीसगढ़ के मौसम ने फिर अचानक करवट ली है राजधानी रायपुर सहित कई जिलों में सुबह से हो रही हल्की बारिश ने ठंड बढ़ा दी है शहर से लेकर गांव तक कोहरा छाया हुआ है दुर्ग जिले के तापमान में 9 डिग्री की गिरावट आई है ठंड के बीच लोग घर से रेन कोट और छाता लेकर निकल रहे हैं....
मौसम विभाग के मुताबिक कल 5 जनवरी को भी दुर्ग जिले का तापमान ऐसी ही बना रहेगा। मौसम विभाग से मिली जानकारी के मुताबिक बंगाल की खाड़ी से चल रही ठंडी हवाओं के कारण ऐसी स्थिति बनी है बुधवार को बारिश होने से दुर्ग जिले के तापमान में गिरावट आई है वहीं अन्य जिलों का अधिकतम तापमान 3 डिग्री तक लुढ़का हैं न्यूनतम तापमान में कोई खास गिरावट दर्ज नहीं की गई है...
अंबिकापुर के स्कूलों में 3 दिन की छुट्टियां
ठंड के प्रकोप को देखते हुए बलरामपुर के बाद अब अंबिकापुर में भी स्कूलों में छुट्टी के आदेश दिया गये हैं अंबिकापुर में 3 दिनों तक छुट्टी घोषित की गई है। 7 जनवरी तक छुट्टी के आदेश दिये गये हैं 7 जनवरी तक प्राथमिक से लेकर उच्चतर माध्यमिक स्कूल बंद रहेंगे कलेक्टर कुंदन कुमार ने आदेश जारी किया ठंड के कारण बच्चों की तबियत नहीं बिगड़े, इसलिए सरगुजा जिला प्रशासन ने विंटर वेकेशन को बढ़ाने का फैसला लिया है वहीं घने कोहरे के कारण स्कूल बसों को भी आने-जाने में भारी मुश्किलों का सामना करना पड़ रहा है इससे हादसों की आशंका भी लगातार बनी हुई है मौसम विभाग से मिली जानकारी के मुताबिक, बंगाल की खाड़ी से चल रही ठंडी हवाओं के कारण ऐसी स्थिति बनी है बुधवार को बारिश होने से दुर्ग जिले के तापमान में गिरावट आई है वहीं अन्य जिलों का अधिकतम तापमान 3 डिग्री तक लुढ़का है न्यूनतम तापमान में कोई खास गिरावट दर्ज नहीं की गई है...
बलरामपुर के स्कूलों में दो दिन की छुट्टी
बलरामपुर कलेक्टर विजय दयाराम के. ने ठंड के कारण बच्चों के स्वास्थ्य को देखते हुए 4 और 5 जनवरी को सभी निजी व शासकीय स्कूलों में अवकाश घोषित कर दिया है हालांकि पहले से ही सुबह की पाली के स्कूल 9 बजे से लग रहे हैं दिनभर शीतलहर चलने व आगामी दो दिनों में तापमान में और गिरावट के मौसम विभाग के पूर्वानुमान को देखते हुए कलेक्टर ने यह आदेश जारी किया है...
रायपुर में भी सुबह से हल्की बूंदाबांदी हो रही है बारिश ने ठंड और बढ़ा दी है शहर में अब भी कोहरा छाया हुआ है मौसम में अचानक हुए बदलाव से जाती हुई ठंड फिर से लौट आई है मौमस विभाग के अधिकारी अभी ऐसी ही स्थिति रहने की बात कह रहे हैं.....