CHHATTISGARH

निर्माण और बगीचे में पीने का पानी नहीं, बल्कि नाले का साफ किया हुआ पानी मुफ्त देगा निगम...

Raipur : गर्मी शुरू होते ही बोर सूखने लग गए हैं इस वजह से अब हरियाली के लिए सरकारी बगीचों के अलावा निजी और सरकारी निर्माण में पीने के पानी का उपयोग किया जाने लगा है इसकी वजह से शहर के कई इलाकों में अभी से पानी की दिक्कत होने लगी है अप्रैल और मई में यह तकलीफ और बढ़ेगी.... 

इसे रोकने के लिए नगर निगम ने भाठागांव में छह एमएलडी के फिल्टर प्लांट से साफ होने वाला नाले का पानी बगीचों और निर्माण कार्य के लिए मुफ्ते में देने का निर्णय लिया है लोग भाठागांव स्थित एसटीपी से अपनी सुविधा के अनुसार टैंकर या अन्य साधनों से पानी ले जा सकते हैं.... 

निगम फिलहाल इसके लिए किसी भी तरह का शुल्क वसूल नहीं करेगा हालांकि एसटीपी के माध्यम से साफ होने वाले नाले के पानी को उद्योगों में उपयोग के लिए बिक्री की जाएगी इसके लिए कुछ उद्योगों से अनुबंध की तैयारी है उद्योगों को ये पानी बेचा जाएगा अभी उद्योगों से अनुबंध नहीं हुआ है इस वजह से पानी स्टोर हो रहा है निगम ने गर्मी में शहर में होने वाली पानी की किल्लत को कम करने फिलहाल फिल्टर प्लांट के पानी को आम लोगों व सरकारी एजेंसी को मुफ्त देने का निर्णय लिया है.... 

खारुन के 200 एमएलटी के 3 प्लांट चालू

अमृत मिशन योजना के तहत खारुन नदी में कारा, निमोरा और चंदनीडीह में बनाए गए 200 एमएलडी के तीनों प्लांट चालू हो गए हैं यहां लगभग 107 एमएलडी (मिलियन लीटर डेली) पानी साफ हो रहा है यहां से निकलने वाला पानी उद्योगों को बेचा जाना है पांच उद्योग इसके लिए तैयार भी हो गए हैं.... 

फिलहाल वे 13 एमएलडी पानी नगर निगम से खरीदने के लिए तैयार हो गए हैं एग्रीमेंट की प्रक्रिया चल रही है अगले कुछ दिनों में पानी ले जाने के लिए उद्योग वाले अपनी खुद पाइपलाइन बिछाना शुरू करेंगे नगर निगम को इससे हर साल करीब पौने तीन करोड़ रुपए की आय होगी छह रुपए प्रति हजार लीटर की दर से नगर निगम उद्योगों को पानी देगा...

 गर्मी में इसलिए भी बढ़ती है दिक्कत

बारिश से पहले यानी गर्मी में छोटे-बड़े सभी तरह के आवासीय और कामर्शियल प्रोजेक्ट्स के काम बढ़ जाते हैं पीने के पानी का अन्य दूसरे कामों में उपयोग बढ़ जाता है इससे घरों में पीने के पानी की दिक्कत शुरू हो जाती है.... 

इसी दिक्कत को दूर करने निगम ने भाठागांव में चिंगरी नाला के पास बनाए गए छह एमएलडी के एसटीपी से निकलने वाले पानी का उपयोग अन्य कार्यों में करने का फैसला लिया है निर्माण और सिंचाई सहित आम लोग यहां से पानी ले जा सकते हैं शासकीय व निजी निर्माण एजेंसियों से भी कहा जा रहा है कि वे एसटीपी से पानी ले सकते हैं। इसके लिए किसी तरह का शुल्क नहीं देना होगा... 

निजी टैंकरों से बढ़ जाती है सप्लाई

पीने के अलावा दूसरे कामों को लिए पानी की सप्लाई इन दिनों बढ़ गई है शहर में दर्जनों निजी टैंकर सक्रिय हो गए हैं इसके अलावा नगर निगम के टैंकर भी लोगों की डिमांड पर पानी सप्लाई करते हैं पेयजल कमी वाले इलाकों में पहुंचाने के लिए निगम ने इस साल भी किराए से टैंकर लिए हैं निगम की टंकियों से सप्लाई होने वाला पानी सिर्फ पीने के लिए होता है... 

मयंक चतुर्वेदी, कमिश्नर रायपुर निगम

भाठागांव में छह एमएलडी के प्लांट का पानी अभी फ्री कर दिया गया है अपनी सुविधा से लोग पानी ले जा सकते हैं। इसका उपयोग सिंचाई तथा निर्माण कार्य इत्यादि के लिए किया जा सकता है इससे पानी का अन्य उपयोग नहीं होगा और पीने के लिए पर्याप्त पानी मिलेगा... 

You can share this post!