रायपुर : पूर्व मंत्री राजेश मूणत के बयान पर रायपुर के मेयर एजाज ढेबर ने चैलेंज किया है उन्होंने कहा कि राजेश मूणत जहां कहेंगे, मैं बहस के लिए तैयार हूं। मैं बताऊंगा कि कहां कहां क्या काम हुए हैं? बशर्ते वे अपनी बात पर कायम रहें कि राजनीति छोड़ देंगे हमने 30 करोड़ का बूढ़ातालाब सौंदर्यीकरण, 22 करोड़ की लागत से कलेक्टोरेट मल्टीलेवल पार्किंग, 26 करोड़ के तीन तालाबों में सीवरेज ट्रीटमेंट प्लांट, कोतवाली की नई बिल्डिंग, स्मार्ट रोड और अंडरग्राउंड केबलिंग सहित ढेरों काम किए हैं और हो रहे हैं शहर में....
कितने काम देखना चाहते हैं पूर्व मंत्री राजेश मूणत जी कामों को लेकर उनके साथ हर मंच पर बहस करने को तैयार हूं...बशर्तें उन्हें राजनीति छोड़ने की अपनी घोषणा पर अमल करना होगा। ऐलान करके बगले झांकने वाले नेता राजनीति में ज्यादा टिक भी नहीं सकते 15 साल तो उन्होंने कुछ किया नहीं, अब आरोप लगा रहे....
मेयर एजाज ढेबर ने जब हमला बोला, तो राजेश मूणत ने फिर पलटवार किया है उन्होंने कहा कि वे अपने बयान पर कायम हैं रायपुर शहर में एक भी काम ऐसा बता दें, जिसका भूमिपूजन मुख्यमंत्री ने किया हो और उसका लोकार्पण भी किया हो यहां जितने भी काम हुए हैं, उनका भूमिपूजन पहले की भाजपा सरकार ने किया और लोकार्पण इस सरकार ने किया है। बूढ़ातालाब में इतना पैसा खर्च किया और उसका फौव्वारा तक चालू नहीं कर पाए...
अंडरब्रिज और ओवरब्रिज का काम 2017 में भाजपा शासनकाल में शुरू हुआ जिसका लोकार्पण अभी किया गया दोनों मल्टीलेवल पार्किंग का काम भारतीय जनता पार्टी की सरकार ने किया है महापौर की चुनौती को मैं स्वीकार करता हूं बताएं कि रायपुर में मुख्यमंत्री किस काम का भूमिपूजन और लोकार्पण एक साथ किया है। बता देंगे तो राजनीति छोड़ दूंगा...