CHHATTISGARH

नगर निगम गंदगी से भरा पानी लोगों को पिला रहा है....खुली टंकी के गंदे पानी को पहुंचा रहे 1200 घरों में....

Raipur news : शैलेंद्र नगर की एमआर कालोनी में पानी सप्लाई करने के लिए बनाई गई 40 साल पुरानी पानी टंकी की स्लैब करीब एक सप्ताह पहले गिर चुकी है, लेकिन तबसे अब तक इसी खुली हुई टंकी में पानी भरकर लोगों के घरों में पहुंचाया जा रहा है स्थानीय पार्षद कहते हैं कि टंकी के जर्जर होने की शिकायत कर-करके थक गए थे एमआईसी में भी प्रस्ताव लाया था, लेकिन किसी ने ध्यान नहीं दिया अब एक सप्ताह से खुली टंकी का पानी घरों में सप्लाई हो रहा है इससे लोगों की सेहत के साथ बड़ा खिलवाड़ हो रहा है पार्षद निशा देवेंद्र यादव का कहना है कि करीब 1200 घरों में अभी इसी से पानी पहुंच रहा है.... 

सप्ताहभर से थी शिकायत... 

एमआर कॉलोनी की खुशबू वर्मा का कहना है कि आठ-दस दिन पहले पानी मटमैला आया था पार्षद से शिकायत की थी, तब पता चला कि टंकी में दिक्कत है, लेकिन पता नहीं था कि टंकी का स्लैब गिर गया है यहीं रहने वाले चंद्रेश शाह का कहना है कि पानी बीच बीच में खराब आता है उनका कहना है कि इसमें चिड़िया मरने की बात बताई गई है यही पानी घरों में सप्लाई किया जा रहा है यहीं रहने वाले प्रवाह नसरे का कहना है कि आज ही मुझे पता चला कि टंकी फूट गई है पानी में मलबा नीचे जमा है.... 

नगर निगम में अभी 43 टंकियां हैं इनमें से 12 अमृत मिशन के तहत नई बनाई गई हैं अमृत मिशन से दो और टंकियां बन रही हैं पुरानी टंकियां भी एक से डेढ़ दशक पुरानी हैं इन टंकियों की हर छह महीने में सफाई होनी है, पर सफाई नहीं हो रही इस विषय में महापौर एजाज ढेबर कहते हैं कि टंकी के स्लैब गिरने की जानकारी मिली है। अफसरों से बात की जा रही है बैरनबाजार की टंकी चालू होने के बाद इलाके में नई टंकी से पानी की सप्लाई होगी बाकी टंकियों की सफाई भी कराई जाएगी.... 


You can share this post!