Bhopal news : न्यू मार्केट की प्रीमियम पार्किंग में बिना अनुमति के टू व्हीलर पार्क कराईं जा रहीं हैं उनसे 10 रुपए शुल्क भी वसूला जा रहा है कांग्रेस पार्षद गुड्डू चौहान ने नगर निगम परिषद की बैठक में टू व्हीलर से शुल्क वसूलने की रसीद दिखाकर सवाल पूछा कि क्या शहर में कहीं भी टू व्हीलर पार्किंग शुल्क लिया जा रहा है इस पर परिषद अध्यक्ष किशन सूर्यवंशी ने आसंदी से तत्काल कांट्रैक्ट निरस्त करने और कांट्रैक्टर के खिलाफ एफआईआर कराने के निर्देश दिए....
निगम ने डेढ़ साल पहले अपेक्स बैंक तिराहे से रोशनपुरा चौराहा के बीच मेनरोड पर प्रीमियम पार्किंग शुरू की थी इसमें एक घंटे पार्किंग के 30 और दो घंटे के 40 रुपए लिए जा रहे हैं गुड्डू चौहान ने परिषद बैठक में प्रश्नकाल में पार्किंग और तहबाजारी के संबंध में सवाल पूछा एमआईसी सदस्य यादव ने उन्हें बताया कि सभी सरफेस पार्किंग फ्री हैं, केवल प्रीमियम पार्किंग में फोर व्हीलर गाड़ियों से शुल्क लेने की अनुमति है चौहान द्वारा रसीद दिखाने पर यादव ने जांच का आश्वासन दिया, लेकिन चौहान कार्रवाई के लिए अड़ गए कुछ भाजपा पार्षदों ने भी उनकी बात का समर्थन किया अध्यक्ष सूर्यवंशी ने कहा कि जहां-जहां फ्री पार्किंग है, वहां पर बोर्ड लगाए जाएं इसके बावजूद लोगों से पार्किंग शुल्क वसूला जाता है तो जोनल अधिकारी जिम्मेदार होंगे....
मांग पूरी नहीं हुई, बहिष्कार किया
कांग्रेस पार्षदों ने आसंदी का दो बार घेराव किया पहली बार पार्षद निधि और दूसरी बार एमआईसी के संकल्पों का मुद्दा उठाते हुए अध्यक्ष सूर्यवंशी ने कहा कि पार्षद निधि पर अंकुश लगाना गलत है इसी बीच बीजेपी और कांग्रेस पार्षद आमने-सामने हो गए संकल्पों को परिषद में पेश करने की मांग पर विपक्ष ने आसंदी घेरी और मांग पूरी नहीं होने पर बहिष्कार कर दिया....
महापौर बोलीं- खुद के वार्ड के अतिक्रमण नहीं हटवाते विपक्षी पार्षद
विपक्ष के बहिष्कार के बाद महापौर मालती राय ने कहा कि विपक्ष को केवल विरोध करना है विकास में सहयोग नहीं करना विपक्ष ने विंड इनर्जी के प्रस्ताव को रोकने की कोशिश की, बरसात की तैयारियों की बात करते हैं लेकिन नाले-नालियों के निर्माण के टेंडर का विरोध करते हैं उन्होंने आर्च ब्रिज के पास 3000 वर्गफीट अतिक्रमण का जिक्र करते हुए कहा कि अतिक्रमण के आरोप लगाते हैं लेकिन खुद के वार्ड के अतिक्रमण पर कार्रवाई नहीं कराते....
कर्मचारियों की भर्ती के मामले में ऑडिट आपत्ति... नेता प्रतिपक्ष शबिस्ता जकी ने कर्मचारियों की भर्ती, उनका प्रोबेशन पीरियड, स्टाइपेंड और उस पर ऑडिट आपत्ति को लेकर सवाल पूछा एमआईसी सदस्य सुषमा बावीसा ने कहा कि सब कुछ नियमानुसार हो रहा है अध्यक्ष ने निगमायुक्त से मामले की जांच कराने को कहा....
एबीडी एरिया में साहित्यकार पार्क
बैठक में अंतरराष्ट्रीय ख्यातिप्राप्त चित्रकार सचिदा नामदेव के नाम से चेतक ब्रिज चौराहा वार्ड कार्यालय से ए-8 कस्तूरबा नगर तक की सड़क का नामकरण और टीटी नगर एबीडी एरिया में विकसित पार्क का नामकरण ‘साहित्यकार पार्क’ करने के प्रस्ताव रखे गए जिन्हें मंजूरी दे दी गई....