Bhopal : सीवेज के गंदे पानी की वजह से बुरी तरह से परेशान महिलाओं ने शनिवार को भोपाल के वार्ड-53 स्थित नगर निगम के वार्ड ऑफिस में डेरा डाल दिया बच्चों के साथ ऑफिस पहुंची महिलाओं को जब निगमकर्मी समझा नहीं पाए तो उन्होंने पुलिस बुला ली इसके बाद भी महिलाएं ऑफिस नहीं हटी उनका कहना है कि सीवेज का गंदा पानी घर, गार्डन और सड़कों पर भर रहा है शिकायत के बावजूद समस्या दूर नहीं हुई तो मजबूरन ऑफिस में डेरा जमाना पड़ा....
दोपहर डेढ़ बजे महिलाएं अपने नन्हें बच्चों के साथ वार्ड ऑफिस में पहुंच गई थी, जो देर शाम तक ऑफिस में डटी हुई है उन्होंने निगम कर्मियों से सीवेज समस्या को दूर करने की बात कही, लेकिन कर्मचारी उन्हें संतुष्ठ नहीं कर पाए गुस्साईं महिलाओं ने बच्चों के साथ ऑफिस में डेरा डाल दिया....
ऑफिस में ही दे रहे धरना
रहवासी ममता अग्रवाल ने बताया कि सीवेज के गंदे पानी की वजह से कई महीनों से परेशान हैं बारिश में समस्या बढ़ गई है इसलिए इसे दूर करने के लिए निगम ऑफिस में शिकायत लेकर आए थे, लेकिन यहां कोई जिम्मेदार नहीं मिला। इसलिए यहीं पर धरना शुरू कर दिया हमें हटाने के लिए पुलिसकर्मी भी आए, लेकिन हम समस्या को दूर करना चाहते हैं। इसलिए डटे हुए हैं....
सीवेज के गंदे की वजह से दो कॉलोनी के लोग परेशान
रहवासी अग्रवाल ने बताया कि वार्ड-53 में गुलाबी नगर और प्रियदर्शनी कॉलोनी हैं इनके बीच गार्डन है गुलाबी नगर की सीवेज लाइन ठीक नहीं है इससे गंदा पानी सड़क, घर के सामने और गार्डन में भर गया है तेज बारिश होने से पानी घर में भर जाता है इस समस्या की वजह से ट्यूबवेल से गंदा पानी आ रहा है इसलिए पास में स्थित जैन मंदिर परिसर में कुएं से पीने का पानी भर रहे हैं....