भोपाल : मध्यप्रदेश की राजधानी भोपाल नगर निगम कमिश्नर हरेंद्र नारायण यादव को नोटिस जारी हुआ है. केंद्रीय कार्मिक विभाग ने नोटिस भेजकर जवाब मांगा है. भोपाल से बीजेपी के सांसद आलोक शर्मा ने उनके खिलाफ केंद्रीय कार्मिक मंत्रालय में शिकायत की थी.
दरअसल जिला पंचायत में हुई डिस्टिक डेवलपमेंट कोऑर्डिनेशन एवं मॉनिटरिंग कमेटी की बैठक में कमिश्नर हरेंद्र नारायण यादव नहीं पहुंचे थे. बैठक में सांसद समेत महापौर समिति सदस्य विधायक भगवानदास सबनानी पहुंचे थे. हरेंद्र नारायण ने जनप्रतिनिधियों का फोन नहीं उठाया था. सांसद समेत अन्य जनप्रतिनिधियों ने जमकर नाराजगी जाहिर की थी. जनप्रतिनिधि और अधिकारी में विवाद के चलते भोपाल कलेक्टर को बैठक में पहुंचना पड़ा था. आगे की जांच हरेंद्र नारायण यादव के जवाब पर निर्भर करेगी.

