CHHATTISGARH

ओवरब्रिज निर्माण के लिए तोड़े जाएंगे 19 मकान.. विरोध शुरू

जगदलपुर : जगदलपुर नगर निगम के प्रवीर वार्ड में ओवर ब्रिज का निर्माण किया जा रहा है, जिसकी जद में लगभग 19 मकान आ रहे हैं अब प्रशासन ने इन मकानों को तोड़ने नोटिस भी थमा दिया है ऐसे में मामले ने सियासी तूल पकड़ लिया है कांग्रेस कमेटी ने पुल निर्माण से पहले हुए सर्वे को गलत ठहराया और कलेक्टर को ज्ञापन सौंपा है। कांग्रेस कमेटी के शहर अध्यक्ष सुशील मौर्य ने कहा कि, NH-30 पर खड़कघाट मार्ग पर ब्रिज का निर्माण काम चल रहा है...

 सरकार को ब्रिज निर्माण से पहले सड़क के दोनों तरफ पूर्व और पश्चिम में सर्वे करवाया जाना था, लेकिन सिर्फ पूर्व में ही सर्वे किया गया था...जिन मकानों को तोड़ने के लिए अब नोटिस थमाया जा रहा है वे वहां करीब 50 सालों से निवासरत हैं राजीव गांधी आश्रय योजना के तहत साल 1998 में 30 साल का पट्टा मिला हुआ है साथ ही उसी जगह पर कुछ लोगों ने पक्का मकान का निर्माण करवाया है जिससे नगर निगम सालाना टैक्स भी ले रही है कांग्रेस का कहना है कि ब्रिज निर्माण से पहले सड़क के एक तरफ से सर्वे किया गया है, जो बेहद संदेहास्पद है...

You can share this post!