CHHATTISGARH

626वां सद्गुरु कबीर जयंती समारोह आज...

रायपुर : ज्येष्ठ पूर्णिमा के अवसर पर शनिवार को टिकरापारा  में 626वां सद्गुरु जयंती समारोह मनाया जाएगा कार्यक्रम का आयोजन  दुर्गा चौक मठपारा रायपुर पर होगा इस अवसर पर  मुख्य अतिथि बृजमोहन अग्रवाल सांसद रायपुर विद्वानों और विचारकों के द्वारा पाखंड अंधविश्वास और कुप्रथाओं को खत्म करने के लिए विवेकशील चिंतन, वैज्ञानिक दृष्टिकोण और मानव कल्याण हितार्थ पर प्रकाश डाला जाएगा साथ ही भाजन सत्संग के साथ प्रसाद वितरण और भंडारे के साथ समापन कार्यक्रम भी किया जाएगा...

विशेष अतिथि के रूप मनोज वर्मा पार्षद, अमित दास पार्षद सतनाम पनाग पार्षद....

You can share this post!