CHHATTISGARH

रायपुर नगर निगम की अच्छी पहल स्वसहायता समूह की महिलाओं ने कबाड़ से बनाया जुगाड़, टायर-ट्यूब, सूखा कचरा से सजा दिया गार्डन।



रायपुर : नगर निगम का गार्डन सजा हुआ है। सुंदर-सुंदर गमले और उन पर खिले फूल उद्यान की सुंदरता को और बढ़ा रहे हैं। आप सोचेंगे, इसमें नया क्या है? उद्यान में गमले तो होते ही हैं। उन पर फूल तो होता ही है। यहां विशेष ये है कि ये सभी गमले को देखते ही मन को भा रहे हैं, वो सभी कबाड़ के सामान से बने हुए हैं।

कोई गमला, खराब हो चुके टायर ट्यूब से बना है। किसी को सूखे कचरे से बनाया गया है। व्यर्थ हो चुकी चीजों से इतनी सुंदर कलाकृतियां की गई है कि वो मन को मोह ले। निगम के स्वास्थ्य विभाग एवं स्वच्छ भारत मिशन शाखा ने स्वच्छता सर्वेक्षण-2022 के तहत सुंदर गार्डन बनाने की ठानी और महिलाओं की सहायता से कबाड़ के सामानों के से शहरवासियों को सकारात्मक संदेश दिया है

रायपुर नगर क्षेत्र में स्वच्छता सर्वेक्षण 2022 की पढ़ाई की जा रही है। कार्य वातावरण में कार्य करने के लिए कार्य करते थे। महापौर एजाज ढेबरे,  प्रभात, स्वस्थ विभाग के सदस्य नागभ्रंश ने भी सुंदरता की प्रशंसा की। 




You can share this post!