Raipur : अवैध निर्माण करने के बाद नियमितीकरण के लिए आवेदन नहीं देने वालों के खिलाफ निगम के सभी जोनों में आज दूसरे दिन भी कार्रवाई चली। निगम के नगर निवेश विभाग ने दुकानों को सील कर दिया। निगम कमिश्नर ने जोन कमिश्नरों को सभी जोनों में यह कार्रवाई लगातार चलाने के निर्देश दिए। शुक्रवार को निगम के सभी जोनों में कार्रवाई के लिए नगर निगम का अमला सुबह से निकला.....
जोन-6 के के अफसरों ने चंद्रशेखर आजाद वार्ड के रावतपुरा फेस-2 के आवासीय क्षेत्र में बिना अनुमति बनाई राजकुमार धनगर, चिराग जैन, आशा दास, निमेश मिंग, गीता कृष्णानी, प्रहलाद कुशवाहा, सुनील भोजवानी, जानकी देवी की आठ दुकानों को सील कर दिया। संबंधित दुकानदारों को 24 घंटे के भीतर जोन कार्यालय में नियमितिकरण के लिए आवेदन करने के लिए कहा गया....
जोन-8 के माघवराव सप्रे वार्ड के महादेवघाट रोड में विकास जाधवानी, कबीर कलेक्शन, महादेव ग्लास हाउस, भाव्या मार्ट, शशांक नायक की पांच दुकानों को बिना अनुमति निर्माण करने पर सील कर दिया गया। कार्रवाई के तत्काल बाद महादेव ग्लास हाउस, भाव्या मार्ट और विकास जाधवानी ने नियमितीकरण के लिए आवेदन करने की प्रक्रिया शुरू कर दी। जोन-3 के नगर निवेश विभाग ने बलौदाबाजार रोड पंडरी में गुप्ता प्रोविजन स्टोर, राॅकी फर्नीचर, फस्ट अटलांटिस की दुकानों को सीलबंद कर दिया...
दुकानें सील होने के बाद कारोबारियों ने नियमितीकरण का आवेदन देना शुरू किया। जोन-4 ने लाखे नगर मेन रोड में बिना अनुमति बनाई गई दुकानों के संचालकों को 24 घंटे के भीतर नियमितीकरण करवाने के लिए नोटिस दिया। जोन-5 ने चंगोराभाठा मेन रोड में बिना अनुमति बनीं दुकानों के संचालकों को 24 घंटे के भीतर जोन कार्यालय में आवेदन देने का नोटिस दिया.....