CHHATTISGARH

कैंप क्षेत्र में अवैध कब्जो के खिलाफ कार्रवाई... जेसीबी लगाकर हटाया अवैध कब्जा...

भिलाई : शहर में अवैध कब्जों के खिलाफ कार्रवाई जारी है निगम के तोड़ूदस्ता ने कैम्प क्षेत्र में कार्रवाई की  जेसीबी की मदद से कब्जा हटाया साथ ही लोगों को समय भी दिया, ताकि वे अपना सामान समय रहते हटा सकें.... 

जोन 3 मदर टेरेसा जोन क्षेत्र में निगम के राजस्व विभाग की टीम ने 18 नंबर रोड पर सड़क किनारे नाली पर अतिरिक्त निर्माण और बांस, बल्ली व टीन से अस्थाई रूप से कब्जा कर व्यवसाय करने की शिकायत पर कार्रवाई की

सहायक राजस्व अधिकारी अनिल मेश्राम ने बताया कि नंदनी रोड पर सड़क के किनारे अतिक्रमण की शिकायत मिली थी इस पर आज निगम की टीम ने अतिक्रमण हटाने की कार्रवाई की  उन्होंने बताया कि 18 नंबर रोड कैम्प व्यावसायिक क्षेत्र होने से भारी संख्या वाहनों की आवाजाही होती रहती है... 

हमेशा भीड़ वाले इस मार्ग पर बड़े छोटे सभी प्रकार के वाहनों की आवाजाही दिनभर होते रहती है। इस कारण ट्रैफिक का दबाव है। कैम्प क्षेत्र में होटल, शेख पशु आहार, गुप्ता स्नैक्स, हरिओम ट्रेडर्स, राजेश बुक डिपो सहित अन्य दुकान संचालक अतिरिक्त निर्माण पर कार्रवाई की गई... 

इसके अलावा कुछ जगहों पर सीढ़ी, चबूतरा व सामान रखने के लिए रैम्प को तोड़ा गया। वैशालीनगर क्षेत्र में भी कार्रवाई की गई। इस दौरान दुर्गा माधव पाड़ी, दिनेश चौहान, जयंत मेश्राम, मनहरण पटेल, विरेन्द्र बंजारे, बिरबल, सूरज, केशव सोनारे आदि मौजूद थे... 


You can share this post!