दुर्ग : वार्ड 19 तितुरडीह स्थित सब्जी मंडी प्रांगण पानी टंकी के पास हुए कब्जे को निगम ने तोड़ा इस जगह पर दिलबाल सिंह ढिल्लन द्वारा कबाड़ क्रय-विक्रय का काम किया जा रहा था स्थल पर पक्का निर्माण कर लिया गया था बाउंड्रीवाल के साथ बाथरूम का निर्माण किया गया था...
निगम ने नोटिस भी जारी किया, जिसे गंभीरता से नहीं लिया गया इसके बाद निगम की टीम गुरुवार को मौके पर पहुंची इसके बाद कब्जे को तोड़ा गया इस अवसर पर भवन अधिकारी गिरीश दीवान, दुर्गेश गुप्ता, Which मांझी, योगेश सूरे सहित अन्य मौजूद थे 21 को इंदिरा मार्केट क्षेत्र में कार्रवाई की जाएगी...
लुचकी पारा में जर्जर बिल्डिंग से खतरा, शिकायत पर कार्रवाई नहीं
इधर दुर्ग लुचकीपारा चौक पर मान होटल मार्ग पर जर्जर बिल्डिंग की वजह से लोगों की मुश्किलें बढ़ गई है इसे लेकर अभिषेक गुप्ता ने कलेक्टर से लेकर दुर्ग निगम के अधिकारियों से कई बार शिकायत की बावजूद इसके इस बिल्डिंग को तोड़ने की अनुमति जारी नहीं की गई है गुप्ता ने बताया कि पुरानी बसाहट वाली जगह होने की वजह से हर समय यहां लोगों की आवाजाही बनी रहती है जर्जर बिल्डिंग की वजह से कभी भी नुकसान हो सकता है प्रशासन को अवगत कराने के बाद भी इसे गंभीरता से नहीं लिया नहीं जा रहा हहैकई बिल्डिंगें जर्जर हो चुकी हैं...