CHHATTISGARH

अवैध प्लाटिंग पर कार्रवाई बोरसी, हनोदा रोड, मीनाक्षी नगर में अवैध निर्माण पर निगम ने चलाया बुलडोजर...

 दुर्ग : शहर में अतिक्रमण और अवैध प्लाटिंग के खिलाफ राजस्व विभाग की कार्रवाई लगातार जारी है दुर्ग एसडीएम लक्ष्मण तिवारी ने गुरुवार को बोरसी, हनोदा रोड और मीनाक्षी नगर में अवैध प्लाटिंग पर कार्रवाई की। इस दौरान उनके साथ राजस्व विभाग व नगर निगम दुर्ग का अमला भी मौजूद रहा। एसडीएम ने जाते ही पूरे क्षेत्र का निरीक्षण किया। इस दौरान जिन-जिन जगहों पर इन अवैध प्लाटिंग की जा रही थी, प्लाट में तार फेंसिंग और डीपीसी किया गया था, उसे उन्होंने जेसीबी से तोड़ दिया। एसडीएम तिवारी ने बताया कि राजस्व अमले को अतिक्रमण को लेकर हाई अलर्ट पर रखा गया है। फील्ड में बारीकी से नजर रखी जा रही है कुछ लोगों ने शिकायत की थी कि बोरसी, हनोदा रोड, मीनाक्षी नगर में अवैध प्लाटिंग की जा रही है अवैध प्लाटिंग की सूचना मिलते ही वो खुद अपनी टीम के साथ मौके पर पहुंचे हैं यहां पर फेंसिंग और डीपीसी कराई जा रही थी इसे हटाने की कार्रवाई निगम अमले द्वारा की गई है.... 

नोटिस जारी करने के दिए निर्देश

इस दौरान जिन लोगों ने अवैध प्लाटिंग पर अपने मकान बना लिए हैं, यहां जिन्होंने बाउंड्रीवाल, तार फेंसिंग और डीपीसी कराई है उन सभी की डिटेल निकालकर उन्हें निटिस जारी की जाएगी। एसडीएम ने यह भी कहा की जिस बिल्डर ने अवैध प्लाटिंग की है उसकी भी जानकारी निकालकर उसके खिलाफ फुख्ता कार्रवाई की जाए... 

कई बड़े बिल्डर्स पर हो सकती है कार्रवाई

सूत्रों से पता चला है कि दुर्ग में मनोज राजपूत सहित कई बड़े बिल्डर्स हैं, जिन्होंने किसानों किसानों की जमीन तो खरीद ली है, लेकिन यह कहते हुए उन्हें पूरा पैसा नहीं दिया कि रजिस्ट्री में रोक लगी है। मनोज राजपूत ने पिछले दिनों दुर्ग के रजिस्टार कार्यालय का घेराव भी किया था। इसलिए जिला प्रशासन ने ऐसे सभी बिल्डर्स के द्वारा की जा रही अवैध प्लाटिंग पर कार्रवाई की योजना बनाई है। जल्द ही यहां भी नगर निगम का बुल्डोजर चल सकता है। कुछ महीने पहले दुर्ग निगम मनोज राजपूत के यहां कार्रवाई कर चुका है... 


You can share this post!