CHHATTISGARH

बेजा कब्जे पर चलेगा प्रशासन का बुलडोजर, फिर दिखेगा 10 साल पहले का नजारा....

सक्ती : बेजा कब्जाधारियों की दुकान और मकान पर प्रशासन का बुलडोजर चलाने की तैयारी हो चुकी है. बुधवारी बाजार स्थित बेजा कब्जा कर दुकान मकान बनाने वालों को नगर पालिका की ओर से तीन दिन का समय देते हुए नोटिस जारी किया है. बुधवारी बाजार में करीब 167 लोगों को नोटिस दिया गया है.... 

जिला बनने के बाद अब 10 साल बाद फिर से तोड़फोड़ की तस्वीर देखने को मिलेगी. 10 साल पहले बीजेपी शासन में सक्ती एसडीएम रहे आईएएस अधिकारी कार्तिकेय गोयल के समय सक्ती में प्रशासन का बुलडोजर ने बेजा कब्जाधारियों पर जो कहर ढाया था वह आज भी लोगों के दिलों दिमाग में बैठा हुआ है. हालांकि नगर पालिका ने इसके पूर्व भी दो से तीन बार कब्जा धारियों को नोटिस देकर कब्जा छोड़ने के लिए कहा था. मगर इस बार जिला प्रशासन ने बेजा कब्जा साफ करने के लिए कमर कस ली है.... 

बुधवारी बाजार सक्ती में कोरबा बस स्टैंड से लेकर शराब दुकान तक 200 से ज्यादा दुकान मकान बेजा कब्जा कर बनाए गए हैं, जिस पर 2 दिन बाद जिला प्रशासन का बुलडोजर चलने वाला है. इसके अलावा नगर पालिका के द्वारा निर्माण किए गए पसरा और दुकानों को पर भी बुलडोजर चल सकता है अगर इन सब को मिलाया जाए तो संख्या 400 से 500 हो जाती है.... 

पुलिस लाइन कार्यालय के लिए बनेगी सड़क

सक्ती जिला बनाए जाने के बाद कलेक्टर एसपी और पुलिस लाइन की स्थापना की गई है. कलेक्टर और एसपी ऑफिस को जेठा में बना दिया गया है. वहीं पुलिस लाइन की स्थापना सक्ती के बुधवारी बाजार ग्राउंड के सांस्कृतिक भवन को पुलिस लाइन कार्यालय बनाकर स्थापित किया गया है पुलिस लाइन के चारों ओर बेजा कब्जा के दुकान मकान बने हुए हैं जिसके कारण बड़ी गाड़ियां पुलिस लाइन तक पहुंचाना काफी कठिन है. इसी को लेकर जिला प्रशासन तैयारी कर रहा है और बुधवारी बाजार स्थित अवैध निर्माण को तोड़कर चौड़ी सड़कें बनाने की तैयारी कर रहा है.... 

बेजा कब्जा तोड़ने के लिए पूरी तैयारी कर ली गई है. नगर पालिका द्वारा अभी करीब 167 लोगो को बेजा कब्जा खाली करने नोटिस दिया गया है. इसके बाद कार्रवाई शुरू कर दी जाएगी. व्यस्थापन के लिए फिलहाल कोई व्यवस्था नहीं की गई है. भविष्य में इसको लेकर योजना बनाई जाएगी.... 

You can share this post!