CHHATTISGARH

फिर गरजा निगम का बुलडोजर.... सड़क किनारे से सटे दुकानों को हटाया गया...

BILASHPUR NEWS : यातायात व्यवस्था में बाधा बनी अवैध कब्जा तोड़ने के लिए नगर निगम और पुलिस की टीम बुलडोजर लेकर निकली इस दौरान सड़क किनारे और नाली के ऊपर बनी दुकानों को तोड़ दिया गया वहीं, सड़कों पर रखे ठेला, गुमटी व सामानों को भी जब्त कर लिया गया टीम ने इस दौरान तारबाहर चौक से गांधी चौक तक अतिक्रमण हटाने की कार्रवाई की.... 

निगम आयुक्त कुणाल दुदावत के निर्देश पर अतिक्रमण विभाग की टीम पिछले एक सप्ताह से सक्रिय है टीम में इस बार पुलिस को भी शामिल किया गया है ताकि विवाद और हंगामा करने वालों की धरपकड़ भी जा सके शनिचरी बाजार से लेकर सदर बाजार तक सड़क पर कब्जा करने वालों को खदेड़ा इस दौरान सड़क पर व्यवसाय करने वाले फिर इसका विरोध करने लगे और विवाद की स्थिति बन गई हालांकि, टीम ने उनकी एक नहीं सुनी और सख्ती से कार्रवाई करने की चेतावनी दी... 


You can share this post!