CHHATTISGARH

अतिक्रमण के खिलाफ फिर मुखर निगम ट्रैफिक व्यवस्था को दुरुस्त करने निकला अमला.....

भिलाई : ट्रैफिक व्यवस्था को दुरुस्त करने नगर निगम के तोड़ू दस्ते ने पावर हाउस के समीप नंदनी रोड पर अतिक्रमण के खिलाफ गुरुवार को दिनभर कार्रवाई की। 50 स्थानों पर सड़क किनारे से अतिक्रमण हटाए गए.... साथ ही ऐसे ठेले व खोमचे जो सड़क पर लगाए जा रहे थे उन्हें पीछे करते हुए व्यवस्थित कराया गया। एक निश्चित दायरा में व्यवसाय करने की हिदायत देते हुए मार्किंग कर चिन्हित किया गया काफी समय से गुमटियां आवंटित होने के बाद भी दुकान संचालित नहीं करने वालों की सूची भी तैयार की जा रही है.... 

अवैध व कबाड़ गुमटियों का सर्वे भी किया गया है  नंदिनी रोड पर कई व्यवसायी अतिक्रमण करते हुए बांस, बल्ली, तिरपाल आदि से सड़क को घेरकर व्यवसाय कर रहे थे। पावर हाउस चौक से नंदनी रोड जाने वाली सड़क पर इसके कारण यातायात प्रभावित हो रहा था... आवाजाही में दिक्कतों को देखते हुए गुरुवार को विशेष अभियान चलाकर अतिक्रमण के खिलाफ कार्रवाई की गई  बुधवार को महापौर नीरज पाल, कलेक्टर पुष्पेंद्र मीणा एवं निगम आयुक्त रोहित व्यास ने पावर हाउस मार्केट क्षेत्र एवं नंदनी रोड का निरीक्षण किया था... 

इस दौरान कलेक्टर एवं आयुक्त ने यातायात को सुगम बनाने के लिए अधिकारियों को अतिक्रमण के विरुद्ध कार्रवाई करने के निर्देश दिए थे। ठीक इसके दूसरे दिन अवैध कब्जा एवं अतिक्रमण के विरुद्ध कार्रवाई की गई। इस विशेष अभियान में जोन आयुक्त अमिताभ शर्मा, अनिल सिंह एवं अनिल मेश्राम माैके पर मौजूद रहे..... 

You can share this post!