भिलाई : नगर पालिका निगम भिलाई एक तरफ अभी सेक्टर 7 स्थित निर्माणाधीन बैंडमिंटन इंडोर स्टेडियम मामले की जांच कर रहा है वहीं दूसरी तरफ ठेकेदार ने अपनी चोरी छिपाने के लिए गिरे हुए मलबे को हटाना शुरू कर दिया है....
भाजपा पार्षदों का आरोप है कि जब बिल्डिंग के मटेरियल का सैंपल जांच के लिए गया तो यहां से मलबा क्यों हटाया जा रहा है उन्होंने कहा कि कहीं न कहीं ऐसा करके ठेकेदार खुद को बचाने की कोशिश कर रहा है और निगम के जिम्मेदार उसे बचाने में साथ दे रहे हैं....
भिलाई नगर निगम के द्वारा टाउनशिप सेक्टर 7 स्थित दशहरा मैदान में 37 लाख की लागत से इंडोर बैडमिंटन कोर्ट का निर्माण किया जा रहा था 18 मार्च को अचानक पूरा का पूरा बैडमिंटन कोर्ट भरभराकर गिर गया जिस समय बैडमिंटन कोर्ट गिरा वहां मजदूर काम कर रहे थे गनीमत यह रही कि किसी की जान नहीं गई इसी जानकारी होते ही भाजपा के विधायक, जिलाध्यक्ष, सांसद और अन्य नेता वहां पहुंच गए उन्होंने इस निर्माण को भ्रष्टाचार की पराकाष्ठा बताते हुए इसके लिए कांग्रेस पार्षद व एमआईसी मेंबर लक्ष्मीपति राजू और महापौर नीरज पाल को दोषी ठहराया.....
इसके बाद निगम कमिश्नर ने मामले में जांच कमेटी गठित कर प्रारंभिक रूप से सब इंजीनियर को सस्पेंड और ठेकेदार का टेंडर निरस्त करने की कार्रवाई की इसके बाद कमिश्नर रोहित व्यास ने गिरे भवन के मलबे का सैंपल लेकर उसकी गुणवत्ता की जांच के लिए रायपुर लैब भेजा वहां से अभी टेस्ट रिपोर्ट आई भी नहीं है और ठेकेदार ने गिरे हुए मलबे को समेटना शुरू कर दिया है....
बिना जांच के मलबा हटाना भ्रष्टाचार को छिपाने की बात
इस मामले में निगम के नेता प्रतिपक्ष भोजराज सिन्हा और निगम कमिश्ननर का कहना है कि अभी भवन के मलबे की टेस्ट रिपोर्ट आई नहीं है ऐसे में मलबे को हटाना जांच को प्रभावित करने की मंशा है हमारे द्वारा इसकी शिकायत के बाद निगम के जिम्मेदार अधिकारी इस पर रोक नहीं लगा रहे हैं। निगम ने पहले मुख्य रूप से जिम्मेदार अधिकारी को छोड़कर सबसे छोटे इंजीनियर पद के अधिकारी को सस्पेंड कर दिया। अगर उसे जांच के नाम पर खानापूर्ति ही कहना था तो फिर ये दिखावा न किया जाए....
विरोध के बाद भी हटाया जा रहा मलबा
वार्ड के छाया पार्षद लल्लन कुमार यादव का कहना है कि जब बिल्डिंग गिरी थी तो उन्होंने इसका विरोध किया गया था निर्माण में जहां 16-20 एमएम का सरिया लगना था वहां 8 एमएम का सरिया लगाया गया है वो साफ दिखाई दे रहा है इसके बाद हमने यहां बैरिकेड्स लगवाया था कुछ दिन बाद ठेकेदार गिरी हुई बिल्डिंग को तोड़ने लगा हमने विरोध किया तो उसने कहा कि निगम के अधिकारियों के कहने पर ऐसा किया जा रहा है इससे साफ है कि इन सब में निगम प्रशासन भी मिला हुआ है....
जांच रिपोर्ट आने के बाद होगी दोषियों पर कार्रवाई
निगम कमिश्नर रोहित व्यास का कहना है कि बिल्डिंग के मटेरियल का सैंपल ले लिया गया है उसे लैब टेस्ट के लिए भेजा गया है टेस्ट रिपोर्ट में यदि खामी आई तो आरोपी ठेकेदार व जिम्मेदार अधिकारियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी फिलहाल जांच रिपोर्ट न आने तक किसी को भी सीधे तौर पर दोषी या जिम्मेदार नहीं ठहराया जा सकता है...