भिलाई : शहर की सभी प्रमुख सड़कों को कब्जा मुक्त कर आवागमन को सुगम बनाना है इसके लिए कलेक्टर के आदेश पर सभी नगरीय निकायों की एक संयुक्त टीम बनाई गई है लेकिन यह टीम कार्रवाई करने में भेदभाव कर रही है जो दुकानदार व कब्जाधारी जुर्माना दे रहे हैं, उसे पहले की तरह ही सड़क घेरकर अपना कारोबार जारी रखने की छूट दी जा रही है केवल उन लोगों के कब्जे व समान हटाए जा रहे हैं जो अफसराें का मुंहमांगा जुर्माना नहीं भर पा रहे हैं....
ऐसा ही नजारा शनिवार को पावर हाउस में पेट्रोल पंप के पास देखने को मिला..निगम की टीम खुर्सीपार से कार्रवाई करते हुए पावर हाउस पहुंची वे सर्विस रोड पर कब्जा कर दुकान चलाने वालों के खिलाफ कार्रवाई कर रहे थे यहीं पर एक कपड़ा दुकान संचालक दुकान क्षेत्र से अधिक सर्विस रोड की ओर शेड बनाकर रखा था...
जुर्माना भरा तो बिना शेड तोड़े लौट गए
कपड़े की ब्रांडिंग के लिए पुतले और दुकान का बोर्ड भी सड़क किनारे रख दिए थे..तोडू दस्ता ने समान जब्त कर लिया। शेड तोड़ने ही वाले थे कि दुकानदार आक्रोशित हो गए 5 हजार रुपए जुर्माना भरा तो न शेड तोड़ा न समान हटवाए दुकानदार ने कारोबार फिर शुरू कर दिया...
भेदभाव से आक्रोशित हो गए थे नागरिक
बीते दिनों भी खुर्सीपार क्षेत्र में कार्रवाई हुई थी तब एक व्यक्ति ने इसी भेदभाव को लेकर अधिकारियों को मारने के लिए ईट उठा लिया था और गाली गलौज भी की। तब निगम की टीम ने खुर्सीपार पुलिस थाने में शिकायत की थी। रविवार को टीम रिसाली क्षेत्र में अभियान चलाएगी...
30 लोगों से 49 हजार रुपए चालान वसूले
संयुक्त टीम अवैध कार्रवाई करने के बजाए चालान वसूलने में ज्यादा ध्यान दे रही है। शनिवार को 30 लोगों के खिलाफ चालानी कार्रवाई कर 49 हजार रुपए की वसूली की गई। इसके अलावा खुर्सीपार से लेकर पावर हाउस हाइवे कैंटीन तक 78 से अधिक लोगों पर कार्रवाई की गई...