रायपुर : नगर निगम अब अपनी आर्थिक हालत सुधारने के लिए सख्ती के साथ बड़े बकायेदारों की संपत्ति कुर्क करने की तैयारी की है। बड़े बकायेदारों से यूजर चार्ज के साथ बकाया संपत्तिकर समेत अन्य कर वसूलने के लिए राजस्व विभाग ने बुधवार से सख्ती करने का फैसला लिया है। जिन बकायेदारों ने अब तक करों का भुगतान नहीं किया है,उन पर कुर्की की कार्रवाई करने का आदेश निगम आयुक्त प्रभात मलिक ने दिया है। जोन वार बड़े बकायेदारों की सूची भी सार्वजनिक की गई है।
निगम के जोन एक में तीन बड़े बकाएदार
नगर निगम के राजस्व विभाग के अधिकारियों ने बताया कि जारी सूची में जोन एक संत कबीर दास वार्ड क्रमांक तीन के बड़े बकायेदारों में झोकोटिया इस्पात जयकिशन झोकोटिया ने 653796 रुपये, मेसर्स कृष्णा पालीमर्स साहिल अग्रवाल ने 29867 रुपये, जगदीश वर्मा, संदीप वर्मा ने 66554 रुपये., मेसर्स कृष्णा पालीमर्स साहिल अग्रवाल ने 19580 रुपये बकाया है।
दो साल का टैक्स बकाया
बंजारी माता वार्ड के ममता गुप्ता/रामनारायण गुप्ता, प्रभा गुप्ता/अजय गुप्ता ने 2016-17 से 2019-20 तक का 187828 रुपये, सुशीला दुबे/ अरविंद दुबे ने 18-19 से 21-22 तक का 75221 रुपये, अरविंद दुबे/संतराम दुबे ने 18-19 से 21-22 तक का 23460 रुपये, रविन्द्र तिवारी / स्व. आरडी तिवारी ने 20-21 एवं 21-22 का 41270 रुपये, विमला तिवारी स्व. आरडी तिवारी ने 18-19 से 21-22 तक का 116829 रुपये, यतियतन लाल वार्ड के चिंतन मोहन / निश्चय ने 19-20, 21-22 का 442404 रुपये, रायल इंडियन ने 2016-17 से 21-22 तक का 204590 रुपये, कल्पना टिम्बर पर 182277 रुपये बकाया है
नेताजी कन्हैया लाल बाजारी वार्ड क्रमांक 15 के मणकश्या बिल्डर्स एण्ड डेव्हलेपर्स अनिल अग्रवाल ने 16-17 से 20-21 तक का 414414 रुपये, अशोक कुमार, अनिल कुमार/मतादिन अग्रवाल ने 17-18 से 20-21 तक का 288990 रुपये, शुभम जैन/केसरी चंद ने 17-18 से 19-20 तक का 121824 रुपये का बकाया राजस्व, संपत्तिकर, अन्य निगम करों सहित यूजर चार्ज अब तक अदा नहीं किया है। इसी तरह वार्ड क्रमांक 36, वार्ड क्रमांक 29,मौलाना अब्दुल रउफ वार्ड क्रमांक 46,स्वामी विवेकानंद सदर बाजार वार्ड क्रमांक 45,पंडित रविशकर शुक्ल वार्ड क्रमांक 35, डा. खूबचंद बघेल वार्ड क्रमांक 68, पंडित दीनदयाल उपाध्याय वार्ड क्रमांक 41,शहीद पंकज विक्रम वार्ड क्रमांक 58 समेत अन्य वार्ड के बकायेदारों बकाया करो का भुगतान न करने पर उनकी संपत्ति कुर्क करने की चेतावनी दी है।