Bilashpur : पिछले 6 दिनों में डायरिया से हुई 5 मौतों को लेकर पूर्व नेता प्रतिपक्ष धरमलाल कौशिक ने नगर निगम और स्वास्थ्य विभाग पर गंभीर लापरवाही का आरोप लगाया उन्होंने कहा कि इस मामले में जांच होनी चाहिए उन्होंने विधानसभा में भी इस मुद्दे को उठाने की बात कही बिल्हा विधायक धरमलाल कौशिक ने डायरिया से हो रही लगातार मौतों के पीछे दूषित जल की सप्लाई को जिम्मेदार ठहराया....
जिले के वार्ड क्रमांक- 56 चांटीडीह में डायरिया से 65 वर्षीय बुजुर्ग महिला धनकुंवर रजक की मौत हो गई थी मृतका के भतीजे अमित रजक ने बताया कि ईरानी मोहल्ले की ओर से आने वाली पाइप लाइन में कहीं-कहीं लीकेज है, जिससे नाली का और बरसाती पानी सप्लाई हो रहा है डायरिया की वजह दूषित पानी की सप्लाई ही हो सकती है बुजुर्ग महिला के बाद डायरिया से संतोष दास (45 वर्ष) की भी जान चली गई....
डायरिया की चपेट में बिलासपुर जिला
शहर में डायरिया से पीड़ित 100 से ज्यादा मरीजों की पहचान की गई है लगातार मरीजों की संख्या बढ़ रही है वहीं स्वास्थ्य विभाग डायरिया महामारी को कंट्रोल करने के लिए कैंप लगाया है सबसे ज्यादा मरीज चांटीडीह स्थित वार्ड नंबर 55, 56 और 59 में मिल रहे हैं यहां मरीज उल्टी, दस्त और बुखार से पीड़ित हैं गंभीर रूप से पीड़ित मरीजों को जिला अस्पताल और सिम्स में रेफर किया जा रहा है चांटीडीह क्षेत्र के रामायण चौक और मुस्लिम मोहल्ले में गंदे पाइप से पीने का पानी सप्लाई होने की वजह से महामारी फैली हुई है पिछले दिनों इनमें से करीब 52 लोगों को सिम्स अस्पताल में भर्ती किया जा चुका है....