रायपुर : वार्ड क्रमांक-22 पंडित ईश्वरी चरण शुक्ल वार्ड की महिलाएं पानी की समस्या को लेकर सड़क पर उतर गईं। सड़क पर चक्काजाम कर दिया. महिलाओं ने बताया कि, पिछले एक सप्ताह से डुमरतालाब के इलाकों में पानी की समस्या बनी हुई है..
इसकी लगातार शिकायत करने के बाद भी अधिकारी और पार्षद नजर अंदाज कर रहे हैं. जिसके बाद उन्होंने सड़क पर आकर आंदोलन कर दिया. करीब आधे घंटे महिलाओं ने चक्काजाम किया, फिर वार्ड पार्षद मीना ठाकुर भी मौके पर पहुंची जिसके बाद महिलाएं सड़क से हटीं..
प्रदर्शन के बाद हुआ समस्या का हल
आंदोलन के दौरान वार्ड पार्षद, ठेकेदार और इंजीनियर मौके पर पहुंचे. वार्ड पार्षद मीना ठाकुर भी प्रदर्शन कर रही महिलाओं के साथ बैठ गई. पार्षद ने ने बताया कि, नवरात्रि में त्योहार के कारण काम नहीं हो पा रहा था.
पार्षद ने बताया कि, डुमरतालाब क्षेत्र में जिस पंप से पानी की सप्लाई की जा रही थी. वो पंप अंदर गिर गया था। जिस कारण पानी की सप्लाई प्रभावित थी. अभी नया पंप लगाया गया है. महिलाओं की समस्या का समाधान हो गया है.
शहर के अन्य वार्डों में भी पानी की समस्या
रायपुर के अलग-अलग वार्डों में पानी की समस्या को लेकर वार्ड वासी परेशान हो रहे हैं. टिकरापारा के नंदी चौक में यादव मोहल्ला निवासियों ने निगम से शिकायत की है. उन्होंने बताया कि पिछले 15 साल से करीब 75 परिवारों वाले मोहल्ले पानी की समस्या से जूझ रहे हैं. यहां रहने वाले लोग के लिए सिर्फ एक बोर भरोसे रहते हैं जो गर्मी में हर साल सूख जाता है.
अभी भी बोर से पानी आना बंद हो गया है. करीब 75 परिवारों काे पानी मिलना बंद हो गया. रोज टैंकर का इंतजार करना पड़ता है और टैंकर भी दूर खड़ा हो पाता है. वहीं से पानी लाकर उपयोग करना पड़ रहा है. लोगों ने मोहल्ले के लिए पाइप लाइन बिछाकर पीने का पानी के लिए नल लगाने की मांग की है..।
