CHHATTISGARH

अध्यक्ष बदलते ही लाखों का कीमती सामान गायब...LED समेत आधा दर्जन AC और फर्नीचर गायब ?

बिलासपुर : जिला पंचायत चुनाव खत्म हो गया है। जनता ने नया अध्यक्ष भी चुन लिया है। नए अध्यक्ष राजेश सूर्यवंशी ने शपथ भी ग्रहण कर लिया है। नए अध्यक्ष के स्वागत में जिला पंचायत अधिकारी और कर्मचारियों ने कार्यालय और आवास की साफ शुरू कर दिया है। इस दौरान जिला पंचायत प्रशासन को जानकारी मिलती है कि अध्यक्ष के कार्यालय और आवास से आधा दर्जन से अधिक AC गायब हो गया है। कीमती फर्नीचर भी नहीं है। सरकारी लैपटाप और कम्प्यूटर के अलावा LED का भी पता नहीं है...

यह जानते हुए भी कि गायब सम्पत्ति सरकारी है। बावजूद इसके मामले को लेकर जिला प्रशासन मौन है। अधिकारी भी सीधे सीधे कुछ बोलने से बच रहे हैं। बहरहाल प्रशासन को कुछ सूझ नहीं रहा है कि एफआईआर दर्ज कराए या नहीं…बहरहाल करीब 10 से 15 लाख का सामान गायब होेने को लेकर चर्चा का बाजार गर्म है..।

 पिछले दिनों जिला पंचायत अध्यक्ष राजेश सूर्यवंशी ने शपथ ग्रहण कर सरकारी स्तर पर जिला पंचायत अध्यक्ष बन गए हैं। लेकिन उन्होने अभी तक कामकाज शुरू नहीं किया है। बताया जा रहा है कि नए अध्यक्ष के कार्यालय की साफ सफाई हो रही है। आवास का भी जीर्णाद्धार किया जा रहा है। इसी दौरान सूत्रों से जानकारी मिली कि जिला पंचायत अध्यक्ष के आवास से लेकर कार्यालय के सभी एसी और फर्नीचर गायब हो गए हैं। 

अधिकारी के अनुसार जिला पंचायत अध्यक्ष के आवास से कीमती फर्नीचर कहां गया पता ही नहीं चल रहा है। गायब फर्नीचर की कीमत लाखों रूपयों में है। इसमें सोफा, कीमती टेबल समेत महंगी किस्म की कुर्सियां शामिल हैं। आवास से गायब सामान की कीमत लाखों रूपयों में है। मजेदार बात है कि सामान लेकर गया..इसकी जानकारी सबको है..लेकिन कोई कुछ बोलने को तैयार नहीं है..।

गायब होने की जानकारी नहीं

आवास और कार्यालय से लाखों का सामान गायब होने की सूचना पर नव निर्वाचित जिला पंचायत अध्यक्ष राजेश सूर्यवंशी ने जानकारी होने से इंकार किया। उन्होने बताया कि इसकी उन्हें जानकारी नहीं है। लेकिन मैं सरकारी आवास को देखा है। फिलहाल उसकी स्थिति ठीक नहीं है। अधिकारियों ने कहा कि जल्द ही साफ सफाई कर आवास को सोपेंगे। क्या गायब हुआ और क्या सुविधाएं थी..इसकी जानकारी फिलहाल उन्हें नहीं है

You can share this post!