Durg news : अवैध निर्माण तोड़ने पहुंची दुर्ग नगर निगम की टीम पर लोगों ने ईंट-पत्थर से हमला कर दिया पुलिस ने जब लोगों को रोकने का प्रयास किया तो उन्होंने उनसे भी झूमा-झटकी की इसके बाद निगम की टीम अपनी कार्रवाई बीच में ही रोककर बैरंग लौट गई.....
दुर्ग नगर निगम के सहायक भवन अधिकारी गिरीश दीवान अपनी टीम के साथ सोमवार दोपहर वार्ड 34 सरस्वती नगर स्थित कुंदरापारा में अवैध कब्जाधारियों का निर्माण तोड़ने गए थे जैसे ही उन्होंने वहां अवैध निर्माण पर बुलडोजर चलाया, इससे गुस्साए लोगों ने वहां पड़े ईंट-पत्थरों से टीम पर अटैक कर दिया महिलाओं ने निगम टीम के साथ गाली-गलौज भी की.....
महिला पुलिस बल ने महिलाओं को रोकने का प्रयास किया तो उन्होंने उनके साथ ही भी झूमा-झटकी की वहीं बस्ती के लोगों ने पुलिस वालों और निगम की टीम के साथ धक्का-मुक्की शुरू कर दी मामला बढ़ता देख भवन अधिकारी ने कार्रवाई रोक दिया और इसके बाद वे वापस आ गए बीओ का कहना है कि जल्द ही वो अधिक पुलिस बल के साथ निर्माण को तोड़ने जाएंगे.....
तीन बार नोटिस देने के बाद की गई कार्रवाई
सहायक भवन अधिकारी गिरीश दीवान ने बताया कि उन्हें शिकायत मिली थी कि कुंदरापारा में 12 लोगों ने शासकीय भूमि पर अवैध निर्माण कर लिया है निगम ने उन लोगों को तीन बार निर्माण हटाने का नोटिस दिया था कुछ लोगों का आरोप है कि उन्हें एक ही बार नोटिस मिला ये वे लोग हैं, जिन्होंने नया निर्माण किया है अफसरों की माने तो जितने भी लोग यहां रह रहे हैं उनको अटल आवास या बॉम्बे आवास में शिफ्ट किया जाएगा उसके बाद यहां से हटाने की कार्रवाई की जाएगी.....