CHHATTISGARH

रायपुर नगर निगम में बेस्ट परफार्मिंग के लिए पांच कर्मचारियों को किया सम्मानित..

रायपुर : स्वच्छ भारत मिशन के तहत नगर निगम जोन 9 में स्वच्छ्ता सर्वेक्षण 2022 के संदर्भ जागरूकता अभियान चलाया गया। इस कार्यक्रम मे नगर निगम के ब्रांड एंबेसडर नितिन राजपूत के नेतृत्व एवं जोन कमिश्नर संतोष पांडेय, कार्यपालन अभियंता हरेंद्र कुमार साहू, नोडल स्वच्छ भारत आशीष शुक्ला की उपस्थिति में जोन कार्यालय में बेस्ट परफार्मिंग के लिए नरेश कुमार, संजय कुमार, गौरव टंडन, दिलीप डोंगरे, अमित दीप को प्रमाण पत्र देकर सम्मानित किया गया।

जोन के पीछे स्थित मड़िया तालाब तथा आसपास की सफाई कार्य में सहयोग करते हुए कार सेवा की एवं जरूरी टिप्स दिए। उसके बाद जनजागरूकता रैली निकाली गई। जागरूकता रैली जोन आफिस से बाजार होते हुए दुबे कालोनी से होते हुए वापस जोन कार्यालय आई। दुकानदारों एवं छोटे व्यापारियों, सब्जी विक्रेताओं से पालीथिन का उपयोग नहीं करने, अपने आसपास सफाई रखने, दुकानों में डस्टबिन रखने की अपील एवं सलाह दी गई। इस दौरान घरों से गीला-सूखा कचरा अलग-अलग रखने, होम कंपोस्टिंग को बढ़ावा देने की अपील आमजनों से की गई। इसके अलावा लोगों से घरों से निकलने वाले कचरे को मोहल्ले में जाने वाले कचड़ा वाहन में डालने की अपील की गई।
वहीं कुछ लोग कचरा गाड़ी में कचरा न डालकर सड़क किनारे कचरा फेकने वालों पर नगर निगम के अधिकारियों ने कहा इस पर कार्रवाई की जाएगी। कार्यक्रम में वार्ड 9 भीमराव अंबेडकर के पार्षद प्रतिनिधि हेमंत पटेल,स्वास्थ्य के नोडल एवं सहायक अभियंता प्रवीण साहू, सहायक अभियंता ओम प्रकाश वर्मा, सहायक अभियंता चंद्राकर ,जोन स्वास्थ्य अधिकारी महेन्द कलियारी, पर्यवेक्षक भोला तिवारी, उप अभियंता अबरार खान, कुंदन साहू, रेणुका खूंटे,स्वास्थ्य एवं जोन के कर्मचारी, सफाई ठेकेदार उपस्थित थे

You can share this post!