दुर्ग : नगर निगम दुर्ग द्वारा जन समस्या शिविर में आवास एवं पट्टा वितरण के आश्वासन मिलने के बाद अभी तक पट्टा वितरण नहीं किया गया जिससे...वार्ड 17 शक्तिनगर के रहवासियों में महापौर एवं विधायक के प्रतिखासा आक्रोश दिख रहा है. दरअसल पिछले दिनों जन समस्या शिविर में नगर निगम एवं विधायक द्वारा आश्वासन दिया गया था कि समस्याओं का निराकरण बहुत जल्द होगा एवं वार्ड वासियों को पट्टे का भी वितरण किया जाएगा, मगर हर बार की तरह इस बार भी नेताजी वादा करभूल गए और अब वार्ड वासियों में इस विषय को लेकर काफी नाराजगी है. इसके अलावा वार्ड में एक तलाब भी है जहां शिव की बहुत बड़ी प्रतिमा लगी हुई है जहां शहर भर से लोग शिवरात्रि और सावन में पूजा पाठ के लिए आते हैं, तलाब की हालत भी काफी खस्ताहाल है सुरक्षा कारणों की बात करें तो शिव मंदिर का ब्रिज काफी जर्जर हो चुका है, जिसमें कभी भी अप्रिय घटना होने की आशंका बनी हुई है, तलाब की स्थिति भी बहुत गंदी है, असामाजिक तत्व का भी जमावड़ा लगा रहता है जिसे लेकर वार्ड वासी चिंतित रहते हैं, वार्ड पार्षद देवनारायण चंद्राकर का कहना है कि विभिन्न बार आवेदन देने के बाद भी निगम प्रशासन एवं विधायक द्वारा इस विषय में कोई भी कार्रवाई या कदम नहीं उठाया गया.
गौरतलब है कि प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत गरीब एवं शहर को झुग्गी मुक्त बनाने की योजना के तहत हर राज्य में प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत मकान देने की जाने को लेकर राशि जारी की गई जिसके दुर्ग नगर निगम के विभिन्न क्षेत्रों में झुग्गी झोपड़ी निवासी एवं आवास इन लोगों को पट्टा वितरण सहित मकान देने की योजना चालू है किंतु यहां के विधायक द्वारा लोगों को सिर्फ और सिर्फ आश्वासन दिया जा रहा है जिससे वार्ड वासी काफी परेशान है इस संबंध में वार्ड 17 के वासियों से बातचीत की गई तो उनका कहना था कि पिछले 3 सालों में विधायक के द्वारा सिर्फ आश्वासन दिया जा रहा है.