CHHATTISGARH

गुणवत्ताहीन कार्यों के भुगतान पर रोक... दोषी अधिकारी को बक्सा नहीं जाएगा मेयर..

रायपुर : नगर पालिक निगम रायपुर की महापौर मीनल चौबे ने 15 वें वित्त आयोग के कार्यो की विस्तृत समीक्षा कर अधिकारियों को निर्देश दिये. प्रभारी अपर आयुक्त कृष्णा खटीक, मुख्य अभियंता यू.के. धलेन्द्र, अधीक्षण अभियंता राजेश राठौर, कार्यपालन अभियंता अंशुल शर्मा सीनियर, अंशुल शर्मा जुनियर, उपअभियंताओं, कार्य के अनुबंधित सभी ठेकेदारों की उपस्थिति में बैठक में महापौर ने सभी अधिकारियों को प्लान के तहत कार्यो को करने के निर्देश दिये। 

       महापौर मीनल चौबे ने बैठक में सभी ठेकेदारों को समय सीमा में कार्य पूर्ण करने के निर्देश दिये। महापौर ने निर्देशित किया है कि सभी कार्यो की सतत मॉनिटरिंग की जाए.


          महापौर ने निर्देशित किया कि जिन बडे नालो में गौ माता गिर जाती है, उनका चिन्हांकन कर ड्रेन कव्हर हेतु कार्य किया जाये। महापौर ने ड्रेन कव्हर, पेवर वर्क, पेंटिंग कार्य उद्यान आदि मुख्य विषयों को लेकर समीक्षा की एवं ड्रेन कव्हर में कुछ मुख्य स्थानों जैसे रायपुर शहर के सभी 70 वार्डो के समस्त मुख्य मार्गो, सभी महापुरूषों की प्रतिमाओ और चौक -चौराहों का चिन्हाकन कर ड्रेन कव्हर हेतु प्राथमिकता से कार्य करवाने के निर्देश दिये हैँ। साथ ही स्कूल, हास्पिटल, बाजार, कमर्शियल काम्पलेक्स वाले स्थानों बडे फ्लाई ओव्हर के नीचे बाई पास में, कार्य के संबंध में निर्देश दिये हैँ। 

         महापौर ने उद्यान हेतु चारों विधानसभा क्षेत्रों के उद्यानों का चिन्हांकन कर सौंदर्यीकरण कार्य किये जाने की जानकारी पर कहा कि कुछ उद्यानों के सौंदर्यीकरण का कार्य अत्यंत धीमा गति से चल रहा हैं, जिन्हे समयसीमा पर कार्य कर पूर्ण करवाने के निर्देश दिये गये हैँ। साथ ही जिन स्थानों में कार्य प्रगतिरत है, वहां के वार्ड पार्षदों को जानकारी में दिये बिना कोई भी कार्य नहीं किये जाने का निर्देश महापौर ने अधिकारियो को दिया है।

You can share this post!