CHHATTISGARH

अवैध प्लाटिंग के 141 मामलों में रजिस्ट्री पर रोक.. निगम कमिश्नर ने दिए कार्रवाई के निर्देश.....

बिलासपुर : शहर में चल रहे अवैध प्लाटिंग के खिलाफ एक बार फिर नगर निगम ने बड़ी कार्रवाई की है। निगम कमिश्नर कुणाल दुदावत के निर्देश पर घुरू मे अवैध प्लाट पर बने घर,रोड, बाउंड्रीवाल और फेंसिंग को तोड़ दिया गया है तथा बिजली के खंभों समेत अन्य सामानों को जब्त कर लिया गया है.... 

अवैध प्लाटिंग के 141 मामलों में रजिस्ट्री पर रोक लगाने निगम ने उप पंजीयक को पत्र लिखा है। निगम कमिश्नर ने अवैध प्लाटिंग के खिलाफ कार्रवाई के लिए निर्देश दिए हैं। भवन शाखा और अतिक्रमण दस्ते द्वारा घुरू मेंं खसरा नंबर 184/3 केसर बाई के दो एकड़ जमीन में कार्रवाई करते हुए प्लाट में बने घर और सड़क को तोड़ा गया है.... 

घुरू में ही सिद्धिविनायक इंफ्राबिल्ड के नाम से अंकुर चाहिल,उमा तावड़कर द्वारा खसरा नंबर 284/3, 291/3,291/4 लगभग 53 डिसमिल में किए जा रहे अवैध प्लाटिंग पर कार्रवाई की गई है। तीसरी कार्रवाई घुरू में ही की गई। यहां दीपक अग्रवाल द्वारा 38 डिसमिल जमीन पर अवैध प्लाटिंग की जा रही थी, जिसे तोड़ा गया..... 

राजीव गांधी चौक, गौरव पथ से हटाया अतिक्रमण

राजीव गांधी चौक के पास अतिक्रमण किए संतू कबाड़ी के खिलाफ कार्रवाई करते हुए कबाड़ सामान को जब्ती बनाया गया । इसके अलावा तिफरा फ्लाईओवर ब्रिज के पास साजिद मेमन,गौरव पथ मार्ग में सालिकराम के कबाड़ सामानों को भी जब्त किया गया है। इन अतिक्रमणकारियों को कल सामान हटाने की समझाइश दिया गया था, लेकिन समझाइश के बाद भी सामान नहीं हटाने पर कार्रवाई की गई..... 


You can share this post!