Bhilai NEWS : दुर्ग कलेक्टर और भिलाई निगम आयुक्त के निर्देश पर कुरुद क्षेत्र में जोन कमिश्नर ने अवैध निर्माण पर बड़ी कार्रवाई की है जोन 2 कमिश्नर येशा लहरे पूरी टीम के साथ गुरुवार दोपहर ढांचा भवन नकटा तालाब के बगल से स्थित अवैध प्लॉटिंग पहुंची उन्होंने यहां निर्माणाधीन मकानों का बिल्डिंग मटेरियल जब्त कर लिया है साथ ही साथ 11 मकानों की बाउंड्रीवाल को ढहा दिया इस दौरान निगम की टीम और लोगों के बीच जमकर विवाद हुआ बाद में जामुल पुलिस ने पहुंचकर मामले को शांत कराया....
जोन कमिश्नर येशा लहरे ने बताया कि कुरुद क्षेत्र में अवैध प्लॉटिंग की काफी शिकायतें आ रही थीं यहां बड़े पैमाने पर बिना परमिशन बनाए जा रहे मकानों का निर्माण चल रहा था किसी ने भी बिल्डिंग परमिशन नहीं दिखाया। पूर्व में भी इन मकानों का निर्माण रोकने के लिए नोटिस जारी की गई थी इसके बाद 11 निर्माणाधीन मकानों पर कार्रवाई की गई सभी मकानों की बाउंड्रीवाल तोड़ी गई है....
लोगों ने JCB रोक कर किया बवाल....
घरों की बाउंड्रीवाल तोड़े जाने पर निर्माण करने वाले लोगों ने निगम की टीम को घेर लिया उन्होंने जेसीबी को आगे नहीं जाने दिया कुछ लोगों ने जेसीबी को चलाने तक की धमकी दी बाद में जोन कमिश्नर ने पुलिस से बल बुलवाया पुलिस बल ने यहां आकर हस्तक्षेप किया लोगों का कहना था निगम जब यहां नियमितीकरण कर रहा है तो उसे बिल्डिंग परमिशन भी देना चाहिए बिल्डिंग परमिशन के लिए आवेदन करने पर न तो परमिशन दिया जा रहा है और यदि कोई मकान बनाता है तो उसे तोड़ा जा रहा है....
जोन कार्यालय में की गई थी शिकायत
जानकारी के मुताबिक भाजपा से जुड़े कुछ लोगों ने जोन कमिश्नर के पास लिखित में शिकायत दी थी कि नकटा तालाब के बगल से बड़े पैमाने पर अवैध निर्माण कार्य चल रहा है निगम की टीम गरीब लोगों का मकान निर्माण रोककर कार्रवाई कर रही है, लेकिन कांग्रेस से जुड़े और पहुंच वाले लोगों पर कोई कार्रवाई नहीं की जा रही है जोन कमिश्नर ने इसी शिकायत को देखते हुए निष्पक्ष रूप से एक साथ सभी निर्माण पर एक साथ कार्रवाई की है....