CHHATTISGARH

भिलाई नगर निगम को बड़ी राहत, सरकार ने चुकाया 10 करोड़ से भी ज्यादा का बिजली बिल

भिलाई : राज्य शासन ने भिलाई निगम को बड़ी राहत दी है। तीस करोड़ बकाया बिजली बिल में से 10 करोड़ 50 लाख रुपये की पहली किस्त का राज्य शासन ने भुगतान कर दिया। बिजली बिल को लेकर बीते दो साल से बिजली विभाग भिलाई निगम को नोटिस भेज रहा था, राज्य शासन से भिलाई निगम लगातार अनुदान की मांग कर रहा था, जिसे राज्य शासन ने पूरा कर दिया।

बता दें कि बीते 2019 से भिलाई नगर निगम का बिजली बिल नहीं पटाया गया था। भिलाई निगम में हर महीने बिजली का बिल 80 से 90 लाख रुपये आता है। बता दें कि भिलाई निगम के मुख्य कार्यालय, जोन कार्यालय, शिवनाथ इंटकवेल, 77 एमएलडी, 66 एमएलडी, 12 पानी टंकिया, हर वार्ड में पंप हाउस, सेंटर स्टोर, वाहन शाखा, स्ट्रीट लाइट के रुप में बिजली की खपत होती है।

भिलाई निगम ने अंतिम बार पूर्व आयुक्त केएल चौहान के समय बिजली बिल का भुगतान किया था. बीते 2019 के बाद से बिजली बिल का भुगतान नहीं किया गया था। जो बढ़कर 30 करोड़ के आसपास पहुंच गया था। बिजली विभाग बिजली बिल भुगतान के लिए भिलाई निगम को लगातार नोटिस भेज रहा था।

भिलाई निगम राज्य शासन से अनुदान के लिए पत्र प्रेषित कर रहा था। बीते शुक्रवार को नगरीय प्रशासन विकास विभाग रायपुर ने रायपुर, बिलासपुर सहित भिलाई निगम का भी 10 करोड़ 50 लाख रुपये का भुगतान कर दिया



You can share this post!