CHHATTISGARH

बिलासपुर की मेयर ने ली शपथ पूजा विधानी बनीं शहर की 12वीं और दूसरी महिला महापौर...

बिलासपुर : नगर निगम की नवनिर्वाचित महापौर पूजा विधानी ने पद की शपथ ली उन्हें दो बार शपथ लेनी पड़ी। दरअसल, उन्होंने संप्रभुता के स्थान पर सांप्रदायिकता पढ़ दिया...


मुंगेली नाका मैदान में आयोजित समारोह के मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय शामिल होने वाले थे, लेकिन किसी कारणों ने उनका दौरा कैंसिल हो गया है केंद्रीय राज्यमंत्री तोखन साहू और डिप्टी सीएम अरूण साव कार्यक्रम में मौजूद रहे...

पूजा विधानी शहर की 12वीं और दूसरी महिला महापौर बनीं हैं 10 साल पहले वाणीराव पहली बार महिला मेयर निर्वाचित हुईं थीं...


इस चुनाव में नगर निगम के 70 वार्ड में 49 वार्ड में भाजपा के पार्षदों ने जीत हासिल की है वहीं, 18 वार्ड में ही कांग्रेस प्रत्याशी सफल हो सके जबकि, तीन निर्दलीय पार्षदों ने जीत दर्ज की है वाणी राव के कार्यकाल के 10 साल बाद शहर को दूसरी महिला मेयर मिली है...

2009 में वाणी राव शहर की पहली महिला मेयर निर्वाचित हुई थी तब वो कांग्रेस में थीं लेकिन, अब भाजपा में शामिल हो गईं हैं निगम में अब तक 11 महापौर बने हैं इसमें 7 बार कांग्रेस तो 4 बार भाजपा के मेयर रहे पूजा विधानी अब भाजपा से पांचवीं मेयर हैं...

इस बार ओबीसी (मुक्त) के लिए सीट आरक्षित होने के बावजूद भाजपा ने महिला प्रत्याशी के रूप में एल पद्मजा उर्फ पूजा विधानी को टिकट दिया और उन्होंने कांग्रेस के प्रमोद नायक को बड़े अंतर से पराजित कर मेयर की कुर्सी हासिल की है...

निगम दफ्तर के गंगाजल शुद्धिकरण पर गरमाई सियासत

महापौर पूजा विधानी महापौर पद की शपथ लेने के बाद सीधे विकास भवन पहुंचेगी महापौर चैंबर में पहुंचने के बाद पहले पूरे चैंबर और कुर्सी का शुद्धिकरण किया जाएगा पंडित के द्वारा पूजा-पाठ संपन्न करने के बाद ही पूजा विधानी महापौर की कुर्सी पर बैठकर कार्य संभालेगी...

महापौर का मानना है कि पांच साल तक कांग्रेस की सरकार और पूर्व महापौर की इच्छाशक्ति ही नहीं थी कि वे शहर का विकास करे उनके द्वारा सिर्फ छलने का काम किया गया और भ्रष्टाचार को अंजाम दिया गया है गंगाजल से शुद्धिकरण को लेकर बवाल मच गया है..

कांग्रेसियों को कहना है कि गंगाजल से सिर्फ दिखावा किया जा रहा है यह भाजपा की नौटंकी है बीजेपी जनता के साथ छल कर रही है...

You can share this post!