रायपुर : छत्तीसगढ़ के रायपुर नगर निगम के 9 जोन के लिए भाजपा ने अपने प्रत्याशियों की घोषणा कर दी है। जारी सूची के अनुसार, गज्जू साहू जोन 1 के अध्यक्ष और सभापति सूर्यकांत राठौर जोन 2 के अध्यक्ष पद के लिए प्रत्याशी बनाए गए हैं। वहीं जोन 3 के लिए अभी तक प्रत्याशी तय नहीं किया गया है..
जोन 4 से मुरली शर्मा, जोन 5 के अंबर अग्रवाल, जोन 6 के बद्री प्रसाद गुप्ता, जोन 7 से श्वेता विश्वकर्मा, जोन 8 के प्रीतम सिंह ठाकुर, जोन 9 के गोपेश साहू, जोन 10 से सचिन मेघानी को अध्यक्ष पद के लिए उम्मीदवार बनाया गया है।
जोन क्रमांक 3 अटका
भाजपा ने 9 जोनों के लिए प्रत्याशियों की घोषणा ने कर दी है। लेकिन जोन क्रमांक 3 से प्रत्याशी कौन होगा इस पर फैसला आना अभी बाकि है..
