CHHATTISGARH

भाजपा पार्षदों ने अफसरों पर लगाया नियम-विरुद्ध काम करने का आरोप.....

धमधा : नगर पंचायत अधिकारी व इंजीनियर पर साठगांठ का आरोप लगाते हुए कार्यों भारी गड़बड़ी की शिकायत भाजपा पार्षदों ने जिलाधिकारी दुर्ग और सचिव नगरीय निकाय को ज्ञापन दिया है पार्षदों ने इस पर कड़ी कार्रवाई की मांग की है... 

भाजपा पार्षद आरुणि दानी, भूषण धीवर, प्रतिमा यादव, चेतन सोनकर, संदीप टोंडरे व निर्दलीय पार्षद चंद्रिका भट्ट ने ज्ञापन में कहा है कि अधिकारी और इंजीनियर मुख्यालय में नहीं रहते। शासकीय जमीन विक्रय का विरोध के बावजूद प्रस्ताव लाकर अपने परिवार के सदस्यों को लाभ पहुंचाने का कार्य किया गया है.... 

बिना हस्तांतरण के स्कूल की जमीन में पौनी पसारी शेड निर्माण, प्राथमिक शाला से लगकर मटन मार्केट का निर्माण किया गया है। पार्षदों ने आरोप लगाया है कि कन्या शाला की दीवार से लगकर नाली 6 माह पूर्व बनाया गया है इसे तोड़कर फिर नाली निर्माण कराकर सरकारी राशि का दुरुपयोग किया जा रहा है.... 

इसके अलावा भी कई तरह की अनियमितताएं की गई है। इस पर नगर पंचायत अधिकारी प्रीति गुप्ता का कहना है कि शासन के नियमों और मापदंडों का पालन करते हुए पीआईसी के निर्णय अनुसार कार्यों का क्रियान्वयन नगर पंचायत द्वारा कराया जाता है। आरोप बेबुनियाद है.... 



You can share this post!