CHHATTISGARH

BJP पार्षदों ने महापौर से सामान्य सभा बुलाने की रखी मांग....

रायपुर : भाजपा पार्षदों ने महापौर से सामान्य सभा बुलाने की मांग की है। उनका कहना है कि पिछले करीब साढ़े पांच माह से निगम की नियमित सामान्य सभा ही नहीं हुई है। नियमत: हर तीन माह में एक सभा होनी चाहिए। सभा में जनता से जुड़े मुद्दों और विषयों पर चर्चा होती है। प्रस्ताव पास करके काम कराए जाते हैं सितंबर के बाद अब तक एक भी सभा नहीं हुई बजट के लिए सभा बुलाने की तैयारी चल रही है.... 

भाजपा पार्षदों का कहना है कि बजट से पहले निगम की नियमित सामान्य सभी बुलाई जानी चाहिए भाजपा पार्षद दल के प्रवक्ता मृत्युंजय दुबे ने कहा कि तत्काल सामान्य सभा बुलाई जानी चाहिए। ठप पड़े विकास कार्य, अमृत मिशन के नाम पर पूरे शहर की सड़कों की खुदाई और तीन साल बाद भी अमृत मिशन के नल और मीटर नहीं लगे हैं तथा पानी नहीं मिलने को लेकर भाजपा पार्षद दल महापौर और परिषद से जवाब चाहता है..... 

You can share this post!