CHHATTISGARH

सड़क के बीच रोटेटरी बनाने को लेकर भाजपा पार्षदों ने किया जमकर विरोध , देखे पूरी खबर

निगम मुख्यालय के सामने सड़क के बीच रोटेटरी बनाने का भाजपा पार्षदों ने जमकर विरोध किया। उन्होंने शनिवार को निगम कमिश्नर के नाम अपर आयुक्त को ज्ञापन सौंपकर तीन दिनों के भीतर काम रोकने और निर्माण हटाने का नोटिस दिया है। शनिवार को नेता प्रतिपक्ष मीनल चौबे और पूर्व नेता प्रतिपक्ष सूर्यकांत राठौर के साथ भाजपा पार्षद कमिश्नर से मिलने पहुंचे। उनके मौजूद नहीं होने पर पार्षदों ने अपर आयुक्त अभिषेक अग्रवाल को ज्ञापन सौंपा। नेता प्रतिपक्ष मीनल चौबे ने कहा इस दौरान उपनेता प्रतिपक्ष मनोज वर्मा, जोन अध्यक्ष डॉ. प्रमोद साहू, मृत्युंजय दुबे, रजियंत ध्रुव, रवि ध्रुव, सरिता वर्मा, सुशीला धीवर, रोहित साहू, सीमा संतोष साहू, दीपक जायसवाल, सीमा मुकेश कंदोई सहित सभी पार्षद मौजूद थे।

You can share this post!