CHHATTISGARH

BJP पार्षदों को कार्यक्रम से दूर रखा....दबाव में काम कर रहे हैं निगम कमिश्नर भाजपा....

Raipur : भाजपा पार्षदों ने निगम कमिश्नर मयंक चतुर्वेदी से मिलकर उनपर दबाव में काम करने का आरोप लगाया पार्षदों ने कहा कि नगर निगम का कांग्रेसीकरण किया जा है केंद्र की योजनाओं को अपना बताकर लोकार्पण किया जा रहा है पार्षदों ने भाजपा वार्ड में काम नहीं होने और सार्वजनिक कार्यक्रमों में भाजपा पार्षदों को महत्व नहीं दिए जाने का आरोप भी लगाया.... 

नेता प्रतिपक्ष मीनल चौबे के साथ भाजपा पार्षदों ने निगम कमिश्नर से मिलकर ज्ञापन सौंपा उन्होंने कहा कि केंद्र के मिले 10.13 करोड़ रुपए से निगम के स्वास्थ्य विभाग के लिए 84 वाहन खरीदे इसका लोकार्पण हुआ, लेकिन भाजपा पार्षदों को कार्यक्रम से दूर रखा गया... 

खस्ताहाल सड़कों के लिए 10 करोड़ स्वीकृत किए गए तीन कांग्रेस विधायकों ने अपने क्षेत्र में कार्य स्वीकृत कराए भाजपा विधायक वाले क्षेत्र में महापौर के वार्ड में ही कार्य स्वीकृत हुए भाजपा पार्षदों के साथ पक्षपात किया जा रहा है ये लोकतंत्र का अपमान है इस मौके पर पार्षद मनोज वर्मा, मृत्युंजय दुबे, डा. प्रमोद साहू, सीमा साहू, दीपक जायसवाल, रोहित साहू, सरिता वर्मा, विश्वदिनी पांडे, सुशीला धीवर आदि मौजूद थे....

 

You can share this post!