दुर्ग : भिलाई के कैम्प क्षेत्र के वार्डों में बुनियादी सुविधाओं की कमी का मुद्दा गरमा गया है. इसे लेकर भाजयुमो ने भिलाई निगम कार्यालय के सामने उग्र प्रदर्शन किया. सैकड़ों की संख्या में पहुंचे भाजयुमो कार्यकर्ताओं ने निगम के गेट के सामने जोरदार हंगामा किया. भाजयुमो कार्यकर्ताओं को पुलिस ने निगम के गेट के पहले ही बेरिकेटिंग कर रोक लिया. इस दौरान भाजयुमो कार्यकर्ताओं की पुलिस के साथ झूमाझटकी भी हुई.....
निगम उपायुक्त को सौंपा ज्ञापन
भाजपा के पूर्व मंडल अध्यक्ष शुभम सिंह ने भिलाई निगम उपायुक्त अशोक द्विवेदी को 7 बिंदुओं का ज्ञापन सौंपा. बारिश आते बीमारी भिलाई निगम क्षेत्र को अपने चपेट में ले रही है. डेंगू, मलेरिया सहित अन्य बीमारी बरसात के समय ही पैर पसारने लगते हैं. इसके बाद भी निगम क्षेत्र में सफाई और पानी सहित मूलभूत सुविधा नहीं है. प्रदर्शनकारियों को उपायुक्त ने जल्द ही सारी समस्याओं का समाधान करने का आश्वासन दिया.....