भिलाई : भारतीय जनता युवा मोर्चा के कार्यकर्ताओं ने भिलाई नगर निगम के जोन 3 आयुक्त कार्यालय का घेराव किया उन्होंने इस दौरान एक कार्यकर्ता को अंधा कमिश्नर बनाया उसे एक बैनर पहनाया, जिसमें लिखा था "मैं हूं जोन कमिश्रन, जो बोलो हो जाएगा।" इसके बाद डमी कमिश्नर को बेशरम का फूल देकर अनोखे तरीके से प्रदर्शन किया गया.....
भाजयुमो के मंडल अध्यक्ष शुभम सिंह ने बताया कि उनका ये प्रदर्शन कैंप क्षेत्र में विकास न होने को लेकर थी उन्होंने कई बार पहले भी इसे लेकर जोन आयुक्त पूजा पिल्ले को ज्ञापन दिया था और प्रदर्शन किया था, लेकिन उनकी मांगों पर ध्यान नहीं दिया गया इस बार उन्होंने नए जोन कमिश्नर अमिताभ शर्मा का घेराव किया है और उनसे कैंप क्षेत्र के विकास की मांग की है....
भाजयुमो के इस प्रदर्शन में बड़ी संख्या में युवा कार्यकर्ता मौजूद रहे। वो पुलिस की पूरी सुरक्षा व्यवस्था को ध्वस्त करते हुए जोन कार्यालय के अंदर आ गए और कमिश्नर चैंबर से कुछ दूरी पर बैठकर उनके खिलाफ जमकर नारेबाजी की। इस दौरान उन्होंने कांग्रेस सरकार और मुख्यमंत्री के खिलाफ भी नारेबाजी की....
प्रदर्शनकारियों को रोकने में नाकामयाब रही पुलिस
भाजयुमो के प्रदर्शन की सूचना मिलते ही निगम के जोन 3 कार्यालय में बड़ी संख्या में पुलिस पहुंच गया था उन्होंने कार्यालय के मुख्य गेट को बंद कर दिया था इसी दौरान बड़ी संख्या में भाजयुमो कार्यकर्ता वहां पहुंचे और गेट को तोड़ते हुए पुलिस बल को धक्का देते कमिश्नर कार्यालय के अंदर घुस गए पुलिस बल ने उन्हें बाहर करने की कोशिश की तो वो वहीं बर बैठ गए और जोन कमिश्नर हाय हाय की नारेबाजी करने लगे....
आगे बड़े आंदोलन की चेतावनी
आजयुमो मंडल अध्यक्ष शुभम सिंह ने कहा कि उन्होंने ज्ञापन सौंपकर 5 प्रमुख मांगों को रखा है। इसमें वैकुंठधाम वाटिका का संधारण, खराब हो चुकी सकड़ों का निर्माण, मदर टेरेसा नगर से कैंप 2 को जाने वाली सड़क का निर्माण, मदर टेरेसा नगर के ज्ञानोदय स्कूल के पीछे सड़क का निर्माण और क्रिकेट ग्राउंड में स्टील रेलिंग लगाने की मांग शामिल है। उन्होंने कहा कि यदि उनकी मांग जल्द नहीं मानी गई तो वो लोग भिलाई नगर निगम मुख्यालय में उग्र आंदोलन करेंगे। इसके लिए उन्हें जेल भी जाना पड़ेगा तो वो पीछे नहीं हटेंगे....